Jammu & Kashmir: कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर किया हमला, 1 सैनिक घायल, मुठभेड़ शुरू

By आकाश चौरसिया | Updated: July 8, 2024 17:19 IST2024-07-08T16:50:04+5:302024-07-08T17:19:35+5:30

Jammu & Kashmir: जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया। इसमें एक सैनिक के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

Jammu & Kashmir Terrorists attack army vehicle Kathua 1 soldier injured encounter begins | Jammu & Kashmir: कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर किया हमला, 1 सैनिक घायल, मुठभेड़ शुरू

फाइल फोटो

Highlightsकठुआ में आतंकियों ने सैन्य वाहन पर किया हमला 1 सैनिक घायल हो गया यह क्षेत्र पंजाब के पठानकोट की सीमा से सटा हुआ है

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों द्वारा सेना के वाहनों पर हमला किया गया है। खबरों के मुताबिक सेना के वाहन पर दो महीने में दूसरा अटैक किया गया है। फिलहाल इस दौरान एक सैनिक घायल हो गया है। शुरुआती हमले पर काबू पा लिया गया है और मुठभेड़ जारी है। यह क्षेत्र पंजाब के पठानकोट की सीमा से सटा हुआ है। 

आज का आतंकियों द्वारा किया गया हमला मात्र छह आतंकवादियों के मारे जाने के 24 घंटे के भीतर हुआ। जो जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के दो क्षेत्रों में अलग-अलग मुठभेड़ में यह बड़ी सफलता सेना को मिली थी। आतंकियों और सेना, पुलिस के बीच शनिवार को शुरू हुआ था, इसमें दो सैनिकों की भी जान चली गई थी, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया था। 

पहली मुठभेड़ कुलगाम के मोडेरगाम गांव में हुई, जिसमें सुरक्षा बलों, सीआरपीएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सेना और स्थानीय पुलिस शामिल थे, आतंकवादी उपस्थिति के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया। शुरुआती गोलीबारी में एक पैरा-ट्रूपर कमांडो गंभीर रूप से घायल हो गया था।

ऑपरेशन उस घर पर बहुत तेजी के साथ चला, जहां आतंकी शरण लेकर छिपे हुए थे। शनिवार रात को सुरक्षा बलों ने घर को नुकसान पहुंचाते हुए नष्ट कर दिया था और आतंकियों की 2 बॉडी सेना को मिली है। 

वहीं, कुलगाम के फ्रिसिल क्षेत्र में भी आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई, जहां सेना के द्वारा संचालित किए गए ड्रोन के जरिए चार आतंकियों की बॉडी के साक्ष्य उन्हें मिले। लेकिन यहां पर सेना ने एक जवान को खो दिया। इन आतंकियों की पहचान यावार बशीर डार, जाहिद अहमद डार, तावहीद अहमद रादर और शकील के तौर पर पहचान हुई। 

पैरा कमांडो और लांस नायक प्रदीप नैन मोडेरगाम में कार्रवाई में मारे गए, जबकि 1 राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार राज कुमार फ्रिसल क्षेत्र की कार्रवाई में मारे गए। राजौरी जिले में एक अलग घटना में, एक सैन्य शिविर के पास गोलीबारी की खबरें सामने आई। जहां एक सैनिक घायल हो गया। 

Web Title: Jammu & Kashmir Terrorists attack army vehicle Kathua 1 soldier injured encounter begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे