जम्मू कश्मीर: सीमा पार लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों की हलचल फिर बढ़ी, आतंकी एक बार फिर घुसपैठ की तैयारी में जुटे

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 1, 2021 15:38 IST2021-12-01T15:35:39+5:302021-12-01T15:38:33+5:30

मालूम हो कि एलओसी से 4.5 किलोमीटर दूर ये लॉन्चिंग पैड हैं। खबरों के मुताबिक, एलओसी के पार करीब 42 लॉन्चिंग पैड पर ये आतंकी देखे गए हैं। पाक सेना की मदद से लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों को फिर पहुंचाया गया है।

jammu kashmir terrorist launching pad border intrusion | जम्मू कश्मीर: सीमा पार लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों की हलचल फिर बढ़ी, आतंकी एक बार फिर घुसपैठ की तैयारी में जुटे

जम्मू कश्मीर: सीमा पार लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों की हलचल फिर बढ़ी, आतंकी एक बार फिर घुसपैठ की तैयारी में जुटे

Highlightsसीमा पार लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों की हलचल फिर बढ़ी है।सीमा पार लांचिंग पैडों पर आतंकी एक बार फिर घुसपैठ के लिए जुटने लगे हैं।मालूम हो कि एलओसी से 4.5 किलोमीटर दूर ये लॉन्चिंग पैड हैं।

जम्मू: सेना के सूत्रों के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकियों को लांचिंग पैडों से हटाकर पाक सेना ने टेरर कैंपों में भेजा था। अब सीमा पार लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों की हलचल फिर बढ़ी है। सुरक्षाधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि सीमा पार लांचिंग पैडों पर आतंकी एक बार फिर घुसपैठ के लिए जुटने लगे हैं।

मालूम हो कि एलओसी से 4.5 किलोमीटर दूर ये लॉन्चिंग पैड हैं। खबरों के मुताबिक, एलओसी के पार करीब 42 लॉन्चिंग पैड पर ये आतंकी देखे गए हैं। पाक सेना की मदद से लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों को फिर पहुंचाया गया है।

बताया जाता है कि सीमा पार करीब 42 लॉन्चिंग पैड पर आतंकी मौजूद हैं। नौशहरा, केरन में सीमा पार लांचिंग पैड पर आतंकी देखे गए हैं। साथ ही टंगधार, रामपुर में भी सीमा पार लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों की मौजूदगी देखी गई है। 

इन आतंकियों को सैन्य शिविरों से निकाल कर पाक सेना सीमा पर अपनी पोस्टों पर ले आई है और यहां से ही इन्हें घुसपैठ करने के लिए भेजे जाने की पूरी तैयारी है। आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारतीय सेना भी पूरी तरह से सतर्क हो गई है।

सेना के सूत्रों के मुताबिक अभी हाल ही में इस्लामाबाद में आतंकी संगठनों और आईएसआई के अधिकारियों की बैठक में घुसपैठ के लिए रणनीति बनाई गई। 

बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि पहाड़ों व नालों में बर्फ गिरने से पहले घुसपैठ में तेजी लाई जाए और जल्द आतंकियों को सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में पहुंचाया जाए। 

भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी अब आतंकियों के सीमा पार करने के प्रयास को लेकर सीमा पर चौकसी को और भी कड़ा कर दिया है

Web Title: jammu kashmir terrorist launching pad border intrusion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे