जम्मू कश्मीरः शोपियां में पुलिसकर्मियों पर हैंड ग्रेनेड से आतंकी हमला, 3 पुलिसकर्मियों समेत 16 घायल, 1 की मौत

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: June 4, 2018 16:14 IST2018-06-04T14:51:34+5:302018-06-04T16:14:41+5:30

इंडिया टुडे के एक आंकड़े के मुताबिक यह बीते चार दिनों जम्मू कश्मीर में हुए छोटे-बड़े आतंकी हमलों में यह 14वां मामला है।

Jammu Kashmir: Terrorist attack on police party in Shopian 16 injured | जम्मू कश्मीरः शोपियां में पुलिसकर्मियों पर हैंड ग्रेनेड से आतंकी हमला, 3 पुलिसकर्मियों समेत 16 घायल, 1 की मौत

जम्मू कश्मीरः शोपियां में पुलिसकर्मियों पर हैंड ग्रेनेड से आतंकी हमला, 3 पुलिसकर्मियों समेत 16 घायल, 1 की मौत

शोपियां, 4 जूनः दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सोमवार को हैंड ग्रेनेड से हमला हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बटापुरा चौक पर एक पुलिस की टुकड़ी पर हैंड ग्रेनेड से हमला हुआ। इसमें करीब 8 लोग जख्मी हो गए। हालांकि टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों समेत कुल 16 लोग घायल हुए हैं। जबकि एक लड़की की मौत हो गई है।



जानकारी के अनुसार यह एक आतंकवादी हमला था। इसमें आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया। यहां पुलिस वालों पर ग्रेनेड फेंके जाने बाद फायरिंग भी गई।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही पुलवामा में आतंकियों ने 42 राष्ट्रीय राइफल्स के आर्मी कैंप पर ग्रेनेड अटैक किया था। जबकि एएनआई ने एक पुलवामा का वी‌डियो जारी किया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि आतंकी घटना में शामिल लोगों जब सुरक्षा बल की गाड़ी  लेकर जा रही ‌थी तो स्‍थानीय लोगों ने उन गाड़ियों पर पत्‍थरबाजी की।


इतना ही नहीं, हाल ही में जम्मु कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के कार्यकर्ताओं के संबोधन के दौरान श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ था। जबकि पुलवामा में ही नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अब्दुल रशीद के घर को आतंकियों ने निशाना बनायाा था।

इंडिया टुडे के एक आंकड़े के मुताबिक यह बीते चार दिनों जम्मू कश्मीर में हुए छोटे-बड़े आतंकी हमलों में यह 14वां मामला है। रविवार को हुए एक आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में पत्‍थरबाजी और सीजफायर की समस्या लगातार बनी हुई है। हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम संधि को दरकिनार करते हुए सीजफायर कर दिया था।

Web Title: Jammu Kashmir: Terrorist attack on police party in Shopian 16 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे