Jammu Kashmir: पीएम मोदी के दौरे से दो दिन पहले CISF जवानों की बस पर हमला, एक जवान की मौत, सुंजवां और बारामुला में भी मुठभेड़

By विनीत कुमार | Updated: April 22, 2022 08:56 IST2022-04-22T08:37:18+5:302022-04-22T08:56:18+5:30

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान बारामुला में चार आतंकी मारे गए हैं। वहींं सुजवां मुठभेड़ और सीआईएसएफ की बस पर हुए हमले में एक-एक जवान को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Jammu Kashmir terrorist attack CISF bus, encounter in sunjwan of jammu also continues | Jammu Kashmir: पीएम मोदी के दौरे से दो दिन पहले CISF जवानों की बस पर हमला, एक जवान की मौत, सुंजवां और बारामुला में भी मुठभेड़

वाहनों की तलाशी लेते जवान (फोटो- एएनआई)

Highlightsजम्मू-कश्मीर में आतंक पर सुरक्षाबलों का प्रहार जारी, चार आतंकवादी मारे गए।जम्मू के सुंजवां और बारामुला जिले में मुठभेड़ जारी, अलग-अलग घटनाओं में दो जवानों की भी जान गई।

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को होने वाले जम्मू-कश्मीर के दौरे से पहले यहां आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच कई मोर्चों पर मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं। जम्मू के चड्ढा कैंप के पास शुक्रवार सुबह आतंकियों ने घात लगाकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बस पर हमला कर दिया। इसमें हमले में एक जवान शहीद हो गया। आतंकियों की ओर से ये हमला उस समय किया गया जब सीआईएसएफ जवाब सुबह की शिफ्ट के लिए जा रहे थे। बस में 15 जवान सबार थे।

सीआईएसएफ अधिकारी के अनुसार, 'जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब 4.25 yps सीआईएसएफ के 15 जवानों को सुबह की शिफ्ट के लिए ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया। सीआईएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे आतंकियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।' एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस दौरान एक ASI की मौत हो गई जबकि दो जवान घायल हो गए।


सुजवां में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक जवान की मौत

दूसरी ओर जम्मू के सुंजवा इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जम्मू पुलिस के एडीजीपी ने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई थी। पुलिस के अनुसार रात में आतंकवादियों के छुपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई।

आतंकियों ने जैसे ही सुरक्षाबलों की हलचल देखी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस कार्रवाई में एक जवान की जान चली गई और कम से कम जवान घायल हो गए हैं। सुंजवां में जारी मुठभेड़ के बीच जम्मू शहर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर के भीतरी एवं बाहरी क्षेत्रों में स्थित नाकों से हर गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

वहीं बारामुला में भी गुरुवार से आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। इसमें 4 आतंकी मारे जा चुके हैं। यहां कल सुबह से आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

Web Title: Jammu Kashmir terrorist attack CISF bus, encounter in sunjwan of jammu also continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे