J&K: चौकन्ने सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी, बीचे हाइवे पर IED ब्लास्ट करने की रची गई थी साजिश

By रामदीप मिश्रा | Published: May 27, 2019 12:50 PM2019-05-27T12:50:32+5:302019-05-27T12:50:32+5:30

Jammu Kashmir: सेना के जवानों ने सुबह गश्त करते समय कलार चौक के पार हाइवे पर एक संदिग्ध वस्तु देखी, जिसके बाद उन्होंने जांच की तो पता चला कि IED ब्लास्ट करने की साजिश रची गई। 

jammu kashmir: Suspected IED material destroyed by bomb disposal squad at the Jammu-Poonch highway | J&K: चौकन्ने सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी, बीचे हाइवे पर IED ब्लास्ट करने की रची गई थी साजिश

File Photo

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार (27 मई) को सुरक्षाबलों ने एक बड़ी घटना को होने से बचा लिया। दरअसल, कुछ असामाजिक तत्वों ने कलार चौक के पास हाइवे पर घातक विस्फोटक पदार्थ यानि IED ब्लास्ट करने की साजिश रखी थी। सुरक्षाबलों ने समय रहते उसे नष्ट कर दिया।   

मिली जानकारी के मुताबिक, सेना के जवानों ने सुबह गश्त करते समय कलार चौक के पार हाइवे पर एक संदिग्ध वस्तु देखी, जिसके बाद उन्होंने जांच की तो पता चला कि IED ब्लास्ट करने की साजिश रची गई। 

सुरक्षाबलों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व हाइवे की आवाजाही रोककर विस्फोटक सामग्री को सेना की मौजूदगी में नष्ट किया गया। इस दौरान ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया था। 

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास का कहना है कि ने कहा कि सेना के सतर्क जवानों द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को खत्म कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। 



आपको बता दें कि आतंकियों को ढेर करने के लिए जम्मू-कश्मीर में सेना बेहद सक्रीय है। सुरक्षाबलों को कश्मीर में अब उन 8 आतंकी कमांडरों की तलाश है जो पिछले कई सालों से सक्रिय हैं। ये सभी बुरहान वानी के साथ ही आतंकवाद ही राह पर चले थे पर अभी तक हाथ नहीं आए हैं। इनमें हिज्ब कमांउर रियाज नायकू, आदिल, शिराजी, हमाद, फारूक बिजरान, जुनैद सहराई व समीर शामिल हैं। अधिकतर पर 10 से 15 लाख रूपयों का इनाम है। इस साल भी अभी तक 90 आतंकी ढेर हुए हैं जबकि पिछले साल 270 मारे गए थे।

Web Title: jammu kashmir: Suspected IED material destroyed by bomb disposal squad at the Jammu-Poonch highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे