ऑपरेशन खत्मः सुंजवान आतंकी हमले में शहीद हो गए पांच जवान, हमला करने वाले चारों आतंकी ढेर
By आदित्य द्विवेदी | Updated: February 11, 2018 15:49 IST2018-02-11T09:09:44+5:302018-02-11T15:49:46+5:30
शनिवार सुबह से चल रहे अभियान में अत्याधुनिक हथियारों से लैस चार आतंकी मारे गए हैं। ये आतंकी सेना की वर्दी में थे और एके 56 असाल्ट राइफलों, गोला बारूद और हथगोलों से लैस थे। तलाशी से पुष्टि हुई है कि वे जैश ए मोहम्मद के आतंकी हैं।

ऑपरेशन खत्मः सुंजवान आतंकी हमले में शहीद हो गए पांच जवान, हमला करने वाले चारों आतंकी ढेर
जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप में पिछले 31 घंटे से जारी ऑपरेशन खत्म हो चुका है। शनिवार (10 फरवरी) सुबह 4.55 बजे कुछ आतंकियों ने कैम्प पर हमला कर दिया था। इस हमले में सूबेदार मगनलाल चौधरी और हवलदार हबीबुल्ला कुरैशी शहीद हो गए। पांच महिलाओं और एक बच्ची सहित नौ लोग घायल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। शनिवार दिन चढ़ते-चढ़ते भारतीय सेना की बख्तरबंद गाड़ियां और एयरफोर्स के पैरा कमांडो सुंजवान कैम्प पर पहुंच गए और आतंकियों के खात्मे का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। अभी कई अन्य आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अभी इस ऑपरेशन के बारे में ज्यादा जानकारी देना मुनासिब नहीं है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात भी की। इस पूरे ऑपरेशन पर लोकमत न्यूज की नजर बनी हुई है। यहां से पढ़िए लाइव न्यूज अपडेट्स।
Sunjwan Attack Live News Updates:-
- सुंजवान आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं। 10 अन्य लोग घायल हुए हैं जिसमें 6 महिला और बच्चे हैं। हमले में एक प्रेग्नेंट महिला घायल हो गई थी। डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद उस महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
10 people have been injured, of which 6 are women & children including 1 pregnant lady. Army doctors worked through the night to save life of the pregnant lady & through a c-section she delivered a baby girl. Both mother and baby are stable: Col. D Anand #SunjwanAttackpic.twitter.com/CXsKcHNHcZ
— ANI (@ANI) February 11, 2018
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अभी इस ऑपरेशन के बारे में ज्यादा जानकारी देना मुनासिब नहीं है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात भी की।
J&K Governor NN Vohra met Home Minister Rajnath Singh at his residence in Delhi over security situation in Jammu & Kashmir #SunjwanAttack (File Pic) pic.twitter.com/4NwDHCx8uv
— ANI (@ANI) February 11, 2018
- भारतीय सुरक्षा बलों ने सुंजवान आर्मी कैम्प पर हमला करने वाले चौथे आतंकी को भी मार गिराया है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
- इस हमले में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें चार सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं।
#SunjwanAttack Update: 2 more security personnel and one civilian have lost their lives, taking the death toll to 6. Operation underway. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 11, 2018
- सेना के प्रवक्ता देविंदर आनंद ने बताया कि शनिवार सुबह से चल रहे अभियान में अत्याधुनिक हथियारों से लैस तीन आतंकी मारे गए हैं। ये आतंकी सेना की वर्दी में थे और एके 56 असाल्ट राइफलों, गोला बारूद और हथगोलों से लैस थे। तलाशी से पुष्टि हुई है कि वे जैश ए मोहम्मद के आतंकी हैं। ऑपरेशन जारी है।
#SunjwanArmyCamp terror attack: Operation underway for last 27 hours (visual deferred by unspecified time) #JammuAndKashmirpic.twitter.com/Bzaw3GFx3U
— ANI (@ANI) February 11, 2018
- आवासीय परिसर के लगभग 150 मकानों की तलाशी पूरी हो गई है और महिलाओं, बच्चों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। यह शिविर 36 ब्रिगेड के तहत पहली जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री के अंतर्गत आता है।
सदन में हुआ हंगामा
सदन में शनिवार को सेना के कैंप पर हुए हमले को लेकर जबरदस्त गुस्सा देखा गया है। इस बीच बीजेपी विधायकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं मोहम्मद अकबर लोन के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निदा करते हुए कहा कि जम्मू और सुंजवान में मुठभेड़ की खबर बेहद परेशान करने वाली है। हमारे सुरक्षाबलों और उनके परिवार वालों को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना इस मुठभेड़ के खत्म होने की उम्मीद है।
सदन अध्यक्ष ने हमले के तार रोहिंग्या शरणार्थियों से जोड़े
वहीं, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आज सुंजवान में हुए आतंकवादी हमले से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने इस हमले के तार रोहिंग्या शरणार्थियों से जोड़े, जिसके बाद विधानसभा में काफी हंगामा हुआ। सदन में हंगामे के बाद में उन्होंने हालांकि अपना बयान वापस ले लिया।
ऐसे किया कैंप पर हमला
आपको बता दें, जम्मू के एक सैन्य शिविर में शनिवार तड़के घुसे आतंकवादियों ने फैमिली क्वार्टरों में दाखिल होकर सो रहे लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए, जबकि महिलाओं व बच्चों समेत छह अन्य घायल हो गए। शहीद होने वाले जवान में सेना के एक कनिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। संभवत: सीमा पार से आए आतंकवादी शनिवार तड़के 4.45 मिनट पर जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर में घुस गए और जूनियर कमीशंड अधिकारियों के फैमिली क्वार्टरों में घुसकर गोलीबारी करने लगे।
ऐसे की की गई कार्रवाई
सेना ने अपने बयान में कहा, 'घटना में एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड अधिकारी) शहीद हो गया, जबकि तीन महिलाओं व बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। हमले में सेना के परिजनों को घटनास्थल से सुरक्षित बाहर निकालने के क्रम में जवान शहीद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और घरों में घुसे आतंकवादियों को अलग-थलग कर दिया। क्वार्टरों में महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी की वजह से, कम से कम क्षति पहुंचाने के लिए अभियान काफी सतर्कता से आगे बढ़ाया गया।
आंतकियों के सफाए के लिए तलाशी अभियान
पुलिस और सेना के सूत्रों ने कहा कि सेना के ज्यादातर परिजनों को वहां से हटा लिया गया है। आतंकवादियों पर आखिरी हमले से पहले हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस अभियान में किसी नागरिक को नुकसान नहीं हो। जूनियर कमीशंड अधिकारियों की आवासीय इमारत में आतंकवादियों के सफाए के लिए हर कमरे की तलाशी ली जा रही है। इससे पहले खुफिया रपटों में कहा गया था कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की पांचवीं बरसी पर हमले की साजिश रच रहे थे।
गृहमंत्री राजनाथ ने की पुलिस महानिदेशक से बात
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद से बात की। उसके बाद उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। वे हमें कभी निराश नहीं करेंगे। सैन्य शिविर के आधा किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों को दिनभर के लिए बंद कर दिया गया।
घाटी में बढ़ी आतंकी हमले की घटनाएं
उल्लेखनीय है कि घाटी में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले महीने भी सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 3 कैप्टन समेत पांच लोग शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। उस आतंकी हमले को लोकल आतंकियों ने अंजाम दिया था।