जम्मू कश्मीर: बारामूला में आतंकियों के निशाने पर नागरिक, 15 राउंड फायरिंग, 3 लड़कों की मौत
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: April 30, 2018 23:00 IST2018-04-30T22:56:44+5:302018-04-30T23:00:19+5:30
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों लड़के ओल्ड टाउन में खानपुरा की ओर जा रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने अचानकर फायरिंग शुरू कर दी।

जम्मू कश्मीर: बारामूला में आतंकियों के निशाने पर नागरिक, 15 राउंड फायरिंग, 3 लड़कों की मौत
श्रीनगर, 30 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने सोमवार को तीन नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है मारे गए तीनों नागरिक बारामुला ककक्ड़ हमाम के रहने वाले नौजवान नागरिक थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और कुछ वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों लड़के ओल्ड टाउन में खानपुरा की ओर जा रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने अचानकर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 15 राउंड गोलियां चली, जिसमें तीनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई।
Three civilians killed in an attack by terrorists in Baramulla. More details awaited #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) April 30, 2018
मृतकों की पहचान मोहम्मद असगर, आसिफ अहमद शेख और हसीब अहमद खान के रूप में की गई है। सभी बारामूला के कक्कड़ हमाम के रहने वाले थे।
बता दें कि बीती 25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पूर्व पीडीपी नेता गुलाम नबी पटेल की आतंकी हमले में मौत हो गई थी। पीडीपी नेता पर आंतकियों ने ये हमला पुलमावा के राजपोरा में किया था। इस आतंकी हमले में जहां पीडीपी नेता की मौत हो गई, वहीं उनके दो सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना के दौरान आतंकी दोनों सुरक्षाकर्मियों की राइफल लेकर फरार हो गए थे। जिस वक्त आंतकियों ने पीडीपी नेता पर हमला किया उस समय वह पुलवामा जिले से याडेर वापस लौट रहे थे।