जम्‍मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर कल रात से जारी है तलाशी अभियान, आतंकियों के घुसपैठ की आशंका

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 27, 2020 12:48 PM2020-04-27T12:48:00+5:302020-04-27T12:48:00+5:30

जम्मू-कश्मीर: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की सूचना मिली है कि आतंकी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के काना चक व गजनसू इलाके से घुसपैठ कर चुके हैं। इसलिए ये तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Jammu kashmir Search operation for terrorists on Jammu Pathankot National Highway amid reports of infiltration | जम्‍मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर कल रात से जारी है तलाशी अभियान, आतंकियों के घुसपैठ की आशंका

जम्‍मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर आतंकियों की खोज में तलाशी अभियान

Highlightsअंतरराष्ट्रीय सीमा के काना चक व गजनसू इलाके में आतंकियों के घुसपैठ की खबरें जम्‍मू-पठानकोट नेशनल हाईवे के कई कस्‍बों और गांवों में तलाशी अभियान

जम्‍मू: जम्‍मू सीमा पर इंटरनेशनल बार्डर से घुसपैठ कर आतंकियों के एक जत्‍थे के इस ओर घुस आने की खबरों के बीच सेना और पुलिस जम्‍मू-पठानकोट नेशनल हाईवे के कई कस्‍बों और गांवों में तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल आतंकी हाथ नहीं आए है। यह तलाशी अभियान कल (रविवार) रात को आरंभ हुआ था और खबर लिखे जाने तक जारी था।

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि सेना, बीएसएफ और एसओजी ने आरएस पुर, सांबा, परग्वाल व हीरानगर में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की सूचना मिली है कि आतंकी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के काना चक व गजनसू इलाके से घुसपैठ कर चुके हैं।

सूचना के बाद सीमा से सटे हीरानगर के तरनाह नाला, आरएस पुरा के चिनोर क्षेत्र और सांबा के सीमावर्ती क्षेत्रों बसंतर के किनारों, नानके चक व सुपवाल में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया।

हालांकि अभी तक सुरक्षाबलों को कोई कामयाबी नहीं मिली थी। सांबा का बसंतर दरिया व हीरानगर का तरनाह नाला घुसपैठियों के सुगम व पुराने मार्ग रहे हैं। इसी क्षेत्र से कई बार आतंकी घुसपैठ करने में सफल भी रहे हैं।

सुरक्षाबलों ने सीमावर्ती गांवों के साथ-साथ हाईवे पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। नाकाबंदी बढ़ाने के साथ वाहनों को जांच के बाद आने-जाने दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से हाईवे की ओर आने वाले सभी रास्तों और नदी-नालों को खंगाला जा रहा है। एसएसपी डॉ. शैलेंद्र मिश्रा की अगुवाई में तरनाह नाला के अलावा उज्ज दरिया को भी खंगाला गया।

Web Title: Jammu kashmir Search operation for terrorists on Jammu Pathankot National Highway amid reports of infiltration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे