जम्मू-कश्मीर पुलिस का ऐलान, हिज्बुल के तीन आतंकवादियों को पकड़वाने वाले को दिया जाएगा 30 लाख रुपये का इनाम

By भाषा | Updated: October 24, 2019 05:54 IST2019-10-24T05:54:18+5:302019-10-24T05:54:18+5:30

जम्मू-कश्मीर: डोडा पुलिस ने हिज्बुल के दो कथित आतंकवादियों को पकड़वाने के लिये 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। किश्तवाड़ पुलिस ने इस पहाड़ी जिले में अमीन के खिलाफ "वांछित- जिंदा या मुर्दा" लिखे पोस्टर लगा रखे हैं।

Jammu kashmir: Rs 30 Lakh Reward Announced on Capture of Three Hizbul Terrorists in Kishtwar | जम्मू-कश्मीर पुलिस का ऐलान, हिज्बुल के तीन आतंकवादियों को पकड़वाने वाले को दिया जाएगा 30 लाख रुपये का इनाम

File Photo

Highlightsजम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमीन उर्फ "जहांगीर सरूरी" समेत हिज्बुल के आतंकवादियों को पकड़वाने के लिये जानकारी देने वाले को तीस लाख रुपये का इनाम देने का बुधवार को ऐलान किया।इनमें अमीन के सहयोगी रियाज अहमद उर्फ "हजारी" और मुदस्सिर हसन भी शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमीन उर्फ "जहांगीर सरूरी" समेत हिज्बुल के आतंकवादियों को पकड़वाने के लिये जानकारी देने वाले को तीस लाख रुपये का इनाम देने का बुधवार को ऐलान किया। इनमें अमीन के सहयोगी रियाज अहमद उर्फ "हजारी" और मुदस्सिर हसन भी शामिल हैं। अमीन को चेनाब घाटी क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से पनपाने का सरगना माना जाता है और फिलहाल वह किश्तवाड़ में सक्रिय है।

इससे पहले मंगलवार को डोडा पुलिस ने हिज्बुल के दो कथित आतंकवादियों को पकड़वाने के लिये 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। किश्तवाड़ पुलिस ने इस पहाड़ी जिले में अमीन के खिलाफ "वांछित- जिंदा या मुर्दा" लिखे पोस्टर लगा रखे हैं।

किश्तवाड़ में पिछले साल नवंबर से भाजपा नेता और आरएसएस पदाधिकारी की हत्या समेत सिलसिलेवार आतंकी हमले हो चुके हैं। सुरक्षा बलों ने 28 सितंबर को जिले में सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की थी, जब उन्होंने नजदीकी रामबन जिले में एक मुठभेड़ में ओसामा बिन जावेद सहित आतंकवादियों को ढेर किया था।

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमीत सिंह ने कहा कि तीनों आतंकवादी पहाड़ी जिले में सक्रिय हैं और उनकी तस्वीरों के साथ पोस्टर लगाए गए हैं ताकि लोग उन्हें पहचान सकें। अधिकरी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि लोग सहयोग करेंगे और उन्हें पकड़वाने या मारने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे।" 

Web Title: Jammu kashmir: Rs 30 Lakh Reward Announced on Capture of Three Hizbul Terrorists in Kishtwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे