राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब, US मिशन ने की हत्या की निंदा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 15, 2018 12:50 PM2018-06-15T12:50:10+5:302018-06-15T13:06:13+5:30

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पत्रकार शुजात बुखारी के जनाजे में लोगों का सैलाब उमड़ा पड़ा। राइजिंग कश्मीर के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की अंतिम बिदाई में जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने से लोग शामिल हुए।

jammu kashmir: rising kashmir editor journalist shujaat bukhari funeral US Mission in India | राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब, US मिशन ने की हत्या की निंदा

राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब, US मिशन ने की हत्या की निंदा

श्रीनगर, 15 जून। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पत्रकार शुजात बुखारी के जनाजे में लोगों का सैलाब उमड़ा पड़ा। राइजिंग कश्मीर के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की अंतिम बिदाई में जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने से लोग शामिल हुए। बुखारी के जनाजे में शामिल होकर हजारों लोगों ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है। शुजात बुखारी को उनके पैतृक गांव में क्रीरी  सुपुर्द-ऐ-खाक किया गया और उनके जनाजे में हजारों लोगों ने शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: शुजात बुखारी हत्या : जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज में हाथ लगीं हत्यारों की तस्वीरें

भारी बारिश के बावजूद बारामूला जिले के इस गांव में हजारों लोग नम आंखों से बुखारी के जनाजे के साथ-साथ चल रहे थे। बुखारी के जनाजे में शामिल होने उनके पैतृक गांव आनेवालों में विपक्ष के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी और बीजेपी के मंत्री भी शामिल थे। जनाजे में शिरकत कर रहे लोगों ने बताया कि गांव में इससे पहले कभी किसी ने ऐसा जनाजा नहीं देखा जिसमें इतनी तादाद में लोग शामिल हुए हों। 



वहीं भारत में यूएस मिशन ने दिग्गज पत्रकार शुजात बुखारी सहित सुरक्षा अधिकारी हामिद चौधरी और मुमताज अवान की हत्या की कड़ी निंदा की है। यूएस मिशन ने बुखारी के परिवार और उनके दोस्तों के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त की है।


बड़ी संख्या में यहां लोगों के पहुंचने से यातायात जाम हो गया था। बुखारी और उनके दो अंगरक्षकों की गुरूवार शाम इफ्तार से थोड़ा पहले श्रीनगर के लाल चौक के पास प्रेस एनक्लेव में राइजिंग कश्मीर के कार्यालय के बाहर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें: शुजात बुखारी की हत्या : मंत्रियों, विपक्षी नेताओं व मीडिया संस्थानों ने यूं जताया शोक

बुखारी घाटी में शांति के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। वह पाकिस्तान के साथ ट्रैक-2 प्रक्रिया का हिस्सा भी थे। बता दें कि गुरुवार शाम श्रीनगर में तीन बाइक सवार आतंकियों ने राइजिंग कश्‍मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। आतंकियों के हमले में उनके दो सुरक्षा कर्मियों की भी मौत हो गई थी।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: jammu kashmir: rising kashmir editor journalist shujaat bukhari funeral US Mission in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे