जम्मू कश्मीरः स्वतंत्रता दिवस पर कुछ प्रतिबंधों में ढील, परीक्षा प्रवेश पत्र को आवाजाही के लिये कर सकेंगे इस्तेमाल

By भाषा | Published: August 15, 2019 05:44 AM2019-08-15T05:44:55+5:302019-08-15T05:44:55+5:30

यूपीएससी की ओर से रविवार को होने वाली अखिल भारतीय सीएपीएफ परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र का उपयोग उम्मीदवार कश्मीर में अपने परीक्षा स्थल तक पहुंचने के लिए "आवाजाही पास" के रूप में कर सकेंगे।

Jammu Kashmir: Relaxation in some restrictions on Independence Day, will be able to use the exam admit card for movement | जम्मू कश्मीरः स्वतंत्रता दिवस पर कुछ प्रतिबंधों में ढील, परीक्षा प्रवेश पत्र को आवाजाही के लिये कर सकेंगे इस्तेमाल

जम्मू कश्मीरः स्वतंत्रता दिवस पर कुछ प्रतिबंधों में ढील, परीक्षा प्रवेश पत्र को आवाजाही के लिये कर सकेंगे इस्तेमाल

Highlightsकंसल ने कहा कि कई बार तर्कसंगत ढंग से रोक लगाना आवश्यक हो जाता है।केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 18 अगस्त को श्रीनगर सहित देश के 41 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

नयी दिल्ली, 15 अगस्तः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कश्मीर घाटी में कुछ प्रतिबंधों में ढील दी जायेगी। हालांकि सामान्य तौर पर आकलन किया गया है कि हालात शांतिपूर्ण बने हुये हैं। यूपीएससी की ओर से रविवार को होने वाली अखिल भारतीय सीएपीएफ परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र का उपयोग उम्मीदवार कश्मीर में अपने परीक्षा स्थल तक पहुंचने के लिए "आवाजाही पास" के रूप में कर सकेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बुधवार को कहा, ‘‘किसी अप्रिय घटना को लेकर कोई खास सूचना नहीं है। सभी नागरिक आपूर्तियां सामान्य बनी हुई हैं।’’ कंसल ने कहा कि कई बार तर्कसंगत ढंग से रोक लगाना आवश्यक हो जाता है।

एडमिट कार्ड बनेगा आवाजाही पास

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 18 अगस्त को श्रीनगर सहित देश के 41 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "18 अगस्त, 2019 को सीएपीएफ (सहायक कमांडेंट) परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र को परीक्षा स्थल पर पहुंचने के लिये आवाजाही पास के रूप में माना जाएगा।"

बयान के अनुसार, "वे उम्मीदवार जो अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए हैं, उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए वैध पहचान पत्रों के साथ परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना होगा।"

Web Title: Jammu Kashmir: Relaxation in some restrictions on Independence Day, will be able to use the exam admit card for movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे