जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी, भारी मात्रा में पकड़े हथियार और गोला-बारूद, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 23, 2020 12:56 IST2020-03-23T12:55:59+5:302020-03-23T12:56:27+5:30

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चल है कि वे एक पाकिस्तान में बैठे एक युवक के माध्यम से काम कर रहे थे। पाकिस्तान में बैठा उनका आका एक नवगठित आतंकवादी संगठन का संचालन कर रहा है।

Jammu kashmir police caught illegal delivery of arms and ammunition at District Hospital Sopore | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी, भारी मात्रा में पकड़े हथियार और गोला-बारूद, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

जम्मू-कश्मीर ने पकड़ी अवैध हथियारों की खेप। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

जम्मू-कश्मीर में जहां एक ओर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन है, वहीं आतंकवादी अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए हैं, जिस पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी पाकिस्तान में बैठे अपने आका के निर्देशों के अनुसार गोला-बारूद  की सप्लाई कर रहे थे। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस को सोपोर जिले में कुछ लोगों द्वारा हथियारों और गोला-बारूद के अवैध डिलीवरी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन किया और 4 लोगों को धर दबोचा। इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चल है कि वे एक पाकिस्तान में बैठे एक युवक के माध्यम से काम कर रहे थे। पाकिस्तान में बैठा उनका आका एक नवगठित आतंकवादी संगठन का संचालन कर रहा है। इसका नाम टीआरएफ/जेके फाइटर्स-द रेजिस्टेंस फ्रंट नाम से जाना जाता है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। उसे शक है कि यह नया आतंकवादी संगठन भारी मात्रा में जम्मू-कश्मीर में हथियार और गोला बारूद किया सप्लाई किया है। 


इससे पहले रविवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर बम फेंका था, लेकिन वह फटा नहीं था। पुलिस ने यह जानकारी दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि पुलवामा में मुख्य चौक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के संयुक्त नाके पर आतंकियों ने शाम सात बजकर पचास मिनट पर एक ग्रेनेड फेंका था। ग्रेनेड सड़क किनारे गिरा, लेकिन उसमें विस्फोट नहीं हुआ। बाद में बम निरोधक दस्ते ने उसे निष्क्रिय कर दिया था। 

Web Title: Jammu kashmir police caught illegal delivery of arms and ammunition at District Hospital Sopore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे