पीएम मोदी ने किया एशिया की सबसे बड़ी सुरंग 'जोजिला' का शिलान्यास, आसानी से पहुंच सकेंगे कारगिल

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 19, 2018 12:47 PM2018-05-19T12:47:11+5:302018-05-19T15:34:53+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने लेह में एशिया की सबसे बड़ी सुरंग 'जोजिला टनल' की आधारशिला रखी है। श्रीनगर कारगिल लेह नेशनल हाईवे पर 11,578 फीट ऊंचाई पर 14.5 किलोमीटर लंबी जोजिला टनल का निर्माण करीब 7000 करोड़ की राशि से किया जाएगा।

jammu kashmir: PM Modi launches Asia's largest Zoji La tunnel leh ladakh, easily reach Kargil | पीएम मोदी ने किया एशिया की सबसे बड़ी सुरंग 'जोजिला' का शिलान्यास, आसानी से पहुंच सकेंगे कारगिल

पीएम मोदी ने किया एशिया की सबसे बड़ी सुरंग 'जोजिला' का शिलान्यास, आसानी से पहुंच सकेंगे कारगिल

श्रीनगर, 19 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने लेह में एशिया की सबसे बड़ी सुरंग 'जोजिला टनल' की आधारशिला रखी है। श्रीनगर कारगिल लेह नेशनल हाईवे पर 11,578 फीट ऊंचाई पर 14.5 किलोमीटर लंबी जोजिला टनल का निर्माण करीब 7000 करोड़ की राशि से किया जाएगा। इस टनल के बनने से कारगिल तक सड़क संपर्क पूरे साल बना रहेगा।
 
दरअसल, सर्दियों में भारी बर्फबारी खराब मौसम के चलते यहां सात महीने सड़क संपर्क बंद रहता है। टनल से लद्दाख क्षेत्र में आर्थिक तरक्की के नए युग की शुरुआत होने के साथ ही देश के अन्य हिस्सों से सामाजिक और सांस्कृतिक एकता बढ़ेगी। चीन, पाकिस्तान से सटी हुई सीमा पर सैनिकों को सड़क मार्ग से सरलता से पहुंचाया जा सकेगा। 



जोजिला सुरंग के लोकार्पण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये जगह मेरे लिए नई नहीं है। मैं अक्सर यहां अतिथि के तौर पर आता रहा हूं, लेकिन लेह की धरती पर ऐसा कार्यक्रम शायद पहली बार हुआ है कि जहां तक मेरी नजर जा रही है लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। लेह में केवल आज के दिन करीब 7000 करोड़ की लागत से इस टनल का निर्माण होगा। जिससे लेह-कारगिल की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा।


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर की एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार सुबह यहां पहुंचे थे। प्रधानमंत्री की यह यात्रा रमजान के पवित्र महीने के दौरान आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियानों को रद्द करने की केन्द्र की घोषणा के बाद हो रही है। 

पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा साझा करने वाले इस क्षेत्र में पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा है। श्रीनगर से 450 किलोमीटर उत्तर में स्थित लेह में मोदी इससे पहले 12 अगस्त 2014 को आए थे। इस दौरान उन्होंने एक जल विद्युत परियोजना का शुभारंभ किया था। हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री सड़क पर रुके और उन्होंने स्वागत के लिए आए लोगों से मुलाकात की। 

Web Title: jammu kashmir: PM Modi launches Asia's largest Zoji La tunnel leh ladakh, easily reach Kargil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे