पंथा चौक पर पुलिस बस पर आतंकी हमला, कश्मीर आईजीपी बोले, अब बुलेट प्रूफ वाहनों में सवार होंगे सभी पुलिसकर्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 14, 2021 17:36 IST2021-12-14T17:34:27+5:302021-12-14T17:36:18+5:30

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि हमले में दो विदेशी और एक स्थानीय समेत तीन आतंकी शामिल थे। यह सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे।

jammu kashmir Pantha Chowk Terrorist attack police bus IGP now all policemen will be riding in bullet proof vehicles | पंथा चौक पर पुलिस बस पर आतंकी हमला, कश्मीर आईजीपी बोले, अब बुलेट प्रूफ वाहनों में सवार होंगे सभी पुलिसकर्मी

आतंकवादियों ने योजनाबद्ध तरीके से इस हमले को अंजाम दिया था।

Highlightsखून के निशान पांपोर में मिले हैं।आतंकियों का यह समूह पुलवामा के त्राल भाग गया है।हमला तब हुआ जब सुरक्षाबलों के रोड ओपनिंग दलों को हटा लिया गया था।

जम्मूः कल देर शाम श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद उठते सवालों को विराम देते हुए अब कश्मीर रेंज के आईजीपी विजय कुमार ने घोषणा की है कि अब से सभी पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ वाहनों में ही सवार हुआ करेंगे। 

इस हमले पर आईजीपी कश्मीर ने बताया कि हमले में दो विदेशी और एक स्थानीय समेत तीन आतंकी शामिल थे। यह सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। वहीं इस दौरान एक आतंकी भी घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि हमला पहले से ही नियोजित था।

यह पूछने पर कि क्या हमलावरों के बारे में कोई सुराग मिला है, इस पर आईजीपी ने कहा कि हमले को अंजाम देने वाले कश्मीर टाइगर्स जो कि जैश-ए-मोहम्मद का ही एक अलग गुट है, के आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि तीन आतंकवादियों में से एक हमारे लोगों द्वारा जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया था, उसके खून के निशान पांपोर में मिले हैं। वहां से आतंकियों का यह समूह पुलवामा के त्राल भाग गया है। हमारे पास अन्य सुराग भी हैं। हम जल्द ही समूह का पता लगा लेंगे।

श्रीनगर पंथाचौक आतंकी हमले में शहीद होने वाले कांस्टेबल रमीज अहमद बाबा को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि हमलावरों ने पहले से ही इलाके की रेकी कर इस हमले को अंजाम दिया। हमला तब हुआ जब सुरक्षाबलों के रोड ओपनिंग दलों को हटा लिया गया था।

उनका मकसद पहले पुलिसकर्मियों को मारना फिर उनके हथियार लूटकर ले जाना था परंतु घायल होने केे बावजूद जवानों ने आतंकवादियों का डटकर मुकाबला किया और उनके मकसद को नाकाम बना दिया। जवाबी फायरिंग में एक आतंकी घायल भी हुआ है। उन्होंने घोषणा की कि अब कश्मीर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बुलेट प्रूफ वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।

वे कहते थे कि आतंकवादियों ने योजनाबद्ध तरीके से इस हमले को अंजाम दिया था। आतंकी जानते थे कि रोजाना बस में बैठ ये सुरक्षाकर्मी इसी रास्ते से गुजरते हैं। यही नहीं उन्होंने इस हमले को उस समय अंजाम दिया जब रोड ओपनिंग दल हटा लिए गए थे।

परंतु मैं यह आतंकी संगठनों को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारे जवानों पर हमला करने वाले आतंकवादी, जहां कहीं भी छुपे होंगे, उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा। जल्द ही वे हमारे शिकंजे में होंगे। हमने उनकी पहचान कर ली है। इस हमले को तीन आतंकवादियों ने अंजाम दिया और इनमें दो पाकिस्तानी, जबकि एक स्थानीय आतंकी शामिल था। स्थानीय आतंकी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और जल्द ही पूरे समूह को खत्म कर दिया जाएगा।

Web Title: jammu kashmir Pantha Chowk Terrorist attack police bus IGP now all policemen will be riding in bullet proof vehicles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे