J&K: पाकिस्तान ने LoC पर फिर की नापाक हरकत, भारतीय सेना ने की जवाबी कार्रवाई
By रामदीप मिश्रा | Updated: December 3, 2019 16:05 IST2019-12-03T16:05:37+5:302019-12-03T16:05:37+5:30
पाकिस्तान ने आज पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिस पक भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।

File Photo
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने एकबार फिर जम्मू-कश्मीर में मंगलवार (03 दिसंबर) को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, जिस पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तान ने इस बार पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने आज पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिस पक भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire along Line of Control (LoC) in Shahpur and Kirni sectors in Poonch district, today. Indian Army retaliated.
— ANI (@ANI) December 3, 2019
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा से लगे दो सेक्टरों में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया था, जिसमें 65 वर्ष का एक आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं, भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारी घायल हो गए थे।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि रविवार शाम करीब चार बजे पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी उकसावे के शाहपुर और कस्बा सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलीबारी के साथ ही मोर्टार दागे गए थे। पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया था।
पिछले पांच दिनों में पाकिस्तान द्वारा सीमावर्ती जिले में संघर्षविराम उल्लंघन की यह चौथी घटना है। पाकिस्तान ने शनिवार को शाहपुर और किरनी सेक्टरों को निशाना बनाया था, जबकि इससे एक दिन पहले उसने बालाकोट सेक्टर में करीब एक घंटे तक छोटे हथियारों से गोलीबारी के साथ ही मोर्टार दागे थे।