जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, ऑपरेशन जारी, कुछ और आतकियों के छुपे होने की आशंका

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 10, 2022 12:15 PM2022-04-10T12:15:15+5:302022-04-10T12:28:26+5:30

श्रीनगर के बिशम्बर नगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ इस ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटी है।

Jammu Kashmir One terrorist killed in encounter in Srinagar, operations by Police and CRPF underway | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, ऑपरेशन जारी, कुछ और आतकियों के छुपे होने की आशंका

श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी (फोटो- एएनआई)

Highlightsश्रीनगर के बिशम्बर नगर इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया।मारा गया आतंकी हाल में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले में शामिल था।इससे पहले शनिवार को अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने लश्कर का एक कमांडर मार गिराया था।

जम्मू: श्रीनगर के बिशम्बर नगर इलाके में आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने रविवार को एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं, एक से दो आतंकियों के अभी छुपे होने की आशंका है। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है। एक आतंकी की मौत की पुष्टि करते हुए कश्मीर रेंज के आई जी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ बाकी आतंकियों से निपटने में जुटी हुई हैं। इससे पहले शनिवार को भी कश्मीर में दो मुठभेड़ हुई थी जिसमे लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मारा गया था।

सामने आई जानकारी के अनुसार मारा गया आतंकी श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हाल ही में हुए हमले में शामिल था। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी के मुताबिक, बिशम्बर नगर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। 

अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई और एक आतंकवादी मारा गया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकवादी चार अप्रैल को श्रीनगर के मैसूमा इलाके में हुए हमले में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य घायल हो गया था। 

आईजीपी ने ट्विटर पर कहा, ‘सीआरपीएफ जवानों पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादियों में से एक श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में मारा गया, जबकि दूसरे को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मुठभेड़ जारी है।’

अनंतनाग में कल मारा गया था लश्कर का कमांडर

इससे पहले शनिवार को  जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक कमांडर मारा गया था। यह आतंकी भी आम नागरिकों और सुरक्षाबलों पर हुए हमलों में शामिल रहा था। मारे गए आतंकी की पहचान कुलगाम निवासी निसार अहमद डार उर्फ मुसैब के रूप में हुई। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मारा गया आतंकी पिछले साल अप्रैल से सक्रिय था। 

पुलिस के अनुसार निसार अहमद डार कई आम नागरिकों और बाहर से आकर काम करने वाले मजदूरों की हत्या में संलिप्त रहा था। इसके अलावा, वह सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमले में भी शामिल रहा था।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Jammu Kashmir One terrorist killed in encounter in Srinagar, operations by Police and CRPF underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे