Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर में शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों द्वारा एक आतंकवादी को ढेर किया गया है। वहीं, कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि मुठभेड़ शनिवार सुबह शुरू हुआ। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी, जिसके बाद पुलिस के साथ सुरक्षा बालों ने इलाके की घेराबंदी सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, छिपे हुए आतंकवादियों को पहले सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था। हालांकि, इसके तुरंत बाद आतंकियों ने सुरक्षा बालों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बल के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बालों और आतंकवादियों के बीच इस तरह से मुठभेड़ हुई हो। इससे पहले भी यहां से कई मुठभेड़ की ख़बरें सामने आ चुकी हैं।