जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई, 24 घंटों में मारे गए 5 आतंकी, पिछले 7 दिनों में 10 ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 8, 2021 10:05 IST2021-07-08T10:03:21+5:302021-07-08T10:05:58+5:30

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई के बीच पिछले 24 घंटे में ही पांच आतंकी मुठभेड़ में मारे गए हैं। कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बीच सुरक्षाबल कई गांव में अभी भी तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।

Jammu Kashmir major action 5 terrorists killed in last 24 hours by security forces | जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई, 24 घंटों में मारे गए 5 आतंकी, पिछले 7 दिनों में 10 ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी

Highlightsपिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर सहित 5 आतंकी मारेआईजीपी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार मेहराजुद्दीन हलवाई को मार गिराया जाना सबसे बड़ी सफलताकुछ आतंकियों के एलओसी को पार करने में कामयाब होने की खबरों के बीच सुरक्षाबल चला रहे हैं तलाशी अभियान

जम्मू: सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनमें एक टाप कमांडर भी शामिल है। जबकि पिछले 7 दिनों में कुल 10 आतंकियों को मारा गया है। साथ ही कश्मीर के कई गांवों में तलाशी अभियान जारी है। यह अभियान उन खबरों के बाद आरंभ किए गए थे जिनमें कहा जा रहा था कि कुछ आतंकी एलओसी को क्रास करने में कामयाब रहे हैं।

पिछले 24 घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर समेत पांच आतंकियों को मार गिराया है। देर रात जिला पुलवामा के पुछल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में लश्करे तौयबा के दो आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लगातार जंग जारी रखे हुए सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए कहा हमने 24 घंटों के भीतर पांच आतंकियों को मार गिराया है। अच्छी बात यह है कि सुरक्षाबलों को इन अभियान में किसी तरह का भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

मेहराजुद्दीन हलवाई को मारा जाना बड़ी सफलता

आईजीपी कश्मीर ने कहा है कि हंदवाड़ा में बुधवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के जिस टाप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई को मार गिराया था, वह सबसे बड़ी सफलता है।

उन्होंने बताया कि दक्षिणी कश्मीर में बुधवार की देर रात मुठभेड़ शुरू हुई। दो आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। सूत्रों ने बताया कि पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। एसओपी के अनुसार पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया। कई अवसर दिए गए। इसके बाद भी आतंकियों ने समर्पण करने के बजाय फायरिंग जारी रखी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से देर रात तक फायरिंग जारी रही और फिर दो को मार गिराया गया।

Web Title: Jammu Kashmir major action 5 terrorists killed in last 24 hours by security forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे