जम्मू-कश्मीर: घाटी के 17 टेलीफोन एक्सचेंज में सेवाएं बहाल, पांच जिलों में शुरू हुई 2G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 17, 2019 10:33 AM2019-08-17T10:33:57+5:302019-08-17T10:35:07+5:30

अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में लैंडलाइन, इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद थी। मिली जानकारी के अनुसार 2G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं जम्मू के अलावा संबा, कठुआ, उधमपुर में शुरू की गई हैं।

Jammu Kashmir landline services restored in 17 telephone exchanges of Kashmir Valley | जम्मू-कश्मीर: घाटी के 17 टेलीफोन एक्सचेंज में सेवाएं बहाल, पांच जिलों में शुरू हुई 2G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं

घाटी के 17 टेलिफोन एक्सचेंज में सेवाएं बहाल (फाइल फोटो)

Highlightsकश्मीर घाटी के 17 टेलीफोन एक्सचेंज में शनिवार सुबह सेवाएं शुरू की गईपांच जिलों में 2G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी शुरू, श्रीनगर में सरकारी दफ्तर भी खुले रहे

कश्मीर घाटी के 17 टेलीफोन एक्सचेंज में शनिवार सुबह लैंडलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई। इससे पहले पांच जिलों में 2G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फोन सेवाएं भी शुरू कर दी गईं। अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में लैंडलाइन, इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद थी। मिली जानकारी के अनुसार 2G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं जम्मू के अलावा संबा, कठुआ, उधमपुर में शुरू की गई हैं। 

श्रीनगर में भी सभी सरकारी दफ्तर खुले हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को यह साफ किया था परिस्तिथि को देखते हुए चरणबद्ध और ‘व्यवस्थित तरीके’ से पाबंदियों में ढील देने की शुरुआत कर दी जाएगी। 

स्कूल भी क्षेत्रवार तरीके से अगले हफ्ते खुल जायेंगे। सुब्रमण्यम ने कहा था कि राज्य सरकार के कार्यालयों में सामान्य ढंग से कामकाज हुआ और कई कार्यालयों में तो उपस्थिति ‘बेहद अच्छी’ रही। मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने कहा कि 5 अगस्त को जब पाबंदियां लगायी गयीं, तब से न किसी की जान गयी और न कोई घायल हुआ। 

पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को निरस्त कर दिया गया था और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। सुब्रमण्यम ने कहा कि आतंकवादी संगठनों द्वारा आतंकी गतिविधियों को संगठित करने में मोबाइल कनेक्टिविटी के इस्तेमाल से उत्पन्न निरंतर खतरे को ध्यान में रखा जाएगा। 

Web Title: Jammu Kashmir landline services restored in 17 telephone exchanges of Kashmir Valley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे