जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, 5 आतंकी ढेर
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 10, 2019 14:02 IST2019-02-10T14:02:10+5:302019-02-10T14:02:10+5:30
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, 5 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को पांच आतंकवादी मारे गये।
सेना के एक अधिकारी ने यहां बताया कि आतंकवादियों ने रविवार की सुबह जिले के कल्लेम गांव में सुरक्षाबलों के एक तलाशी दल पर गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान अभी नहीं हुई है।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है।
#UPDATE on Kulgam encounter: Five terrorists have been killed; weapons and warlike stores recovered. Operation over. #JammuAndKashmirhttps://t.co/zWNvh4jFE6
— ANI (@ANI) February 10, 2019
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के समीप प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें शुरू हो गई। अभी इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां इलाके में व्यवस्था बहाल करने की कोशिश कर रही हैं।
इससे पहले बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। इस बीच, कुलगाम में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में दो सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए।