किश्तवाड़ः ईको गाड़ी खाई में गिरी, पांच की मौत, एक घायल, बचाव कार्य जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 3, 2022 20:00 IST2022-02-03T19:59:05+5:302022-02-03T20:00:28+5:30

मरने वालों की पहचान लतीफ बल्कि, रहमान बट, इरफान, गुलाम हसन, अट्टा मोहम्मद के तौर पर हुई है।

jammu kashmir Kishtwar Eco car fell ditch five killed one injured rescue work underway | किश्तवाड़ः ईको गाड़ी खाई में गिरी, पांच की मौत, एक घायल, बचाव कार्य जारी

लोगों ने बताया कि केशवान नागड़ना इलाके में सुबह से ही बारिश और बर्फबारी जारी है।

Highlightsमौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। पांच लोगों की मौके पर ही मौत और एक व्यक्ति घायल हो गया। उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। 

जम्मूः जम्मू मंडल के किश्तवाड़ जिले के केशवान नागड़ना इलाके में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। देर शाम हुए हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद इलाके में बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति इसमें घायल हुआ है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि केशवान नागड़ना इलाके में सुबह से ही बारिश और बर्फबारी जारी है। सड़क में फिसलन होने के कारण ईको वाहन गहरी खाई में गिर गया। इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत और एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की पहचान लतीफ बल्कि, रहमान बट, इरफान, गुलाम हसन, अट्टा मोहम्मद के तौर पर हुई है।

Web Title: jammu kashmir Kishtwar Eco car fell ditch five killed one injured rescue work underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे