Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: जम्मू में रोहिंग्या मुसलमानों की कोविड-19 जांच जारी, 12 लोगों के नमूने लिए गए

By भाषा | Published: April 19, 2020 09:29 PM2020-04-19T21:29:41+5:302020-04-19T21:29:41+5:30

अधिकारियों ने कहा कि आबादी के बीच कोरोना वायरस के लक्षणों का पता लगाने के लिये गठित की गई डॉक्टरों की एक टीम ने करगिल कॉलोनी और भटिंडी में बीरू प्लॉट में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों की जांच के दौरान नमूने लिये।

Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: covid-19 investigation of Rohingya Muslims in Jammu continues, samples of 12 people taken | Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: जम्मू में रोहिंग्या मुसलमानों की कोविड-19 जांच जारी, 12 लोगों के नमूने लिए गए

Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: जम्मू में रोहिंग्या मुसलमानों की कोविड-19 जांच जारी, 12 लोगों के नमूने लिए गए

Highlights दो भूखंडों में रह रहे 540 से अधिक रोहिंग्याओं की शनिवार से जांच की जा रही है जांच की यह कवायद उन सभी बस्तियों में की जाएगी जहां विदेशी रह रहे हैं।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि यहां विभिन्न झुग्गियों में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों की कोविड-19 की जांच जारी है और लगभग एक दर्जन लोगों के नमूने लिये गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि आबादी के बीच कोरोना वायरस के लक्षणों का पता लगाने के लिये गठित की गई डॉक्टरों की एक टीम ने करगिल कॉलोनी और भटिंडी में बीरू प्लॉट में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों की जांच के दौरान नमूने लिये।

उन्होंने कहा कि दो भूखंडों में रह रहे 540 से अधिक रोहिंग्याओं की शनिवार से जांच की जा रही है और उनमें से किसी में भी कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए हैं। जांच की यह कवायद उन सभी बस्तियों में की जाएगी जहां विदेशी रह रहे हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी नागरिकों समेत 13 हजार 700 से अधिक विदेशी जम्मू और सांबा जिलों में बसे हुए हैं, जहां उनकी आबादी में 2008 से 2016 के बीच 6 हजार का इजाफा हुआ है।

Web Title: Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: covid-19 investigation of Rohingya Muslims in Jammu continues, samples of 12 people taken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे