पीएम मोदी पर भड़की शहीद की पत्नी, कहा- मेरे पति की मौत के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 19, 2018 09:39 IST2018-05-19T09:31:30+5:302018-05-19T09:39:00+5:30

पाकिस्तान की ओर से की गई 'नापाक' फायरिंग में शहीद हुए झारखंड के रहने वाले बीएसएफ के जवान सीताराम उपाध्याय की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीखी नाराजगी जाहिर की है। शहीद की पत्नी ने कहा कि उनके पति की मौत के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार है।

Jammu kashmir: Jharkhand BSF jawan sitaram upadhyay martyr wife blames PM narendra modi | पीएम मोदी पर भड़की शहीद की पत्नी, कहा- मेरे पति की मौत के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार

पीएम मोदी पर भड़की शहीद की पत्नी, कहा- मेरे पति की मौत के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार

रांची, 19 मई। पाकिस्तान की ओर से की गई 'नापाक' फायरिंग में शहीद हुए झारखंड के रहने वाले बीएसएफ के जवान सीताराम उपाध्याय की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीखी नाराजगी जाहिर की है। शहीद की पत्नी ने कहा कि उनके पति की मौत के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार हमारे लोगों पर हमले कर रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने रमजान को देखते हुए जम्मू कश्मीर में सीजफायर की घोषणा कर दी है।

वहीं झारखंड सरकार ने शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के जवान सीताराम उपाध्याय के परिजनों को दस लाख रुपये की सहायता रााशि देने की घोषणा की है। इस मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे। दुख की इस घड़ी में झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता उनके परिवार के साथ है। राज्य सरकार उनके परिजनों को 10 लाख की राशि सहायता के तौर पर देगी।

बता दें कि बीते दिन अरनिया सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे की गई गोलीबारी में सीताराम शहीद हो गए थे। उपाध्याय झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले थे। बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने शहीद जवान सीताराम को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसमें जम्मू कश्मीर के आवास एवं शहरी विकास मंत्री सत शर्मा, जम्मू के संभागीय आयुक्त हेमंत कुमार, वरिष्ठ बीएसएफ, सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों ने उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी। 

जम्मू सीमा के बीएसएफ के महानिरीक्षक राम अवतार ने कहा कि कांस्टेबल उपाध्याय ने देश की सुप्रभुता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज एक बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान की भारी गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए शहीद हो गये।

Web Title: Jammu kashmir: Jharkhand BSF jawan sitaram upadhyay martyr wife blames PM narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे