Jammu Kashmir: भारतीय सेना ने पुंछ में दो जिंदा पाक बम को किया निष्क्रिय, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 28, 2020 16:30 IST2020-07-28T16:30:27+5:302020-07-28T16:30:27+5:30
जम्मू-कश्मीर के अवासीय इलाके में पाकिस्तान द्वारा निर्मित दो शक्तिशाली बम मिलने से लोगों में अफरातफरी मच गई।

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की शांति को भंग करने के लिए पाकिस्तान समय-समय पर कुछ न कुछ करता रहता है। कभी सीमा पार से पाकिस्तानी सेना सीज फायर का उल्लंघन कर भारतीय गांवों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगते हैं, तो कभी पाकिस्तानी सेना कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी को भारत में घुसाने का प्रयास करता है। इसी तरह से एक बार फिर पाकिस्तान के मंसूबों पर भारतीय सेना के वीर जवानों ने पानी फेर दिया है।
दरअसल, कश्मीर के अवासीय इलाके में पाकिस्तान के द्वारा निर्मित दो शक्तिशाली बम मिलने से लोगों में अफरातफरी मच गई। इस बात की सूचना मिलते ही भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने करमा, पुंछ (जम्मू और कश्मीर) में नियंत्रण रेखा से सटे आवासीय गांव में पहुंचकर 2 जीवित पाक बमों को बेअसर कर दिया है।
#WATCH Indian Army's bomb disposal squad neutralises 2 live Pak bombs, in a residential area along the Line of Control, in Karmarha, Poonch (Jammu and Kashmir) pic.twitter.com/29rS1nGzrf
— ANI (@ANI) July 28, 2020
इस घटना से दो दिन पहले 26 जुलाई (शनिवार) को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर लगातार पांचवें दिन पाकिस्तान की सेना ने मोर्टार के गोले दागे और गोलीबारी की थी।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के मानकोट सेक्टर में आज शाम छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे थे। अधिकारियों ने बताया था कि भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है।
यह पांचवां ऐसा दिन था जब पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को गोलीबारी की थी।
इस घटना के बाद इस पूरे क्षेत्र में भारतीय सेना के जवान पूरी तरह से एक्टिव हैं। सीमा से लगे इन गांवों के हर हिस्से पर सेना के जवान निगरानी कर रहे हैं।