कश्मीर में सरकारी स्कूलों के लिए बढ़ रहा लोगों में आकर्षण! करीब 8 हजार छात्रों ने छोड़ा प्राइवेट स्कूल

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 28, 2023 03:58 PM2023-03-28T15:58:23+5:302023-03-28T16:00:34+5:30

कश्मीर में एक दिलचस्प ट्रेंड सामने आया है। यहां करीब 8 हजार छात्र निजी स्कूल छोड़ सरकारी स्कूलों में पहुंच गए हैं।

Jammu Kashmir increasing attraction among people for govt schools as alomost 8 thousand students leave private schools | कश्मीर में सरकारी स्कूलों के लिए बढ़ रहा लोगों में आकर्षण! करीब 8 हजार छात्रों ने छोड़ा प्राइवेट स्कूल

प्रतिकात्मक तस्वीर

जम्मू: कश्मीर में निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 8 हजार के करीब छात्र-छात्राएं सरकारी स्कूलों में आ गए हैं। हालांकि कई को प्राइवेट स्कूलों ने डिस्चार्ज सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने उन्हें प्रवेश देने के लिए हामी भर दी है।

हालांकि प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले इन छात्रों के बारे में कहा जा रहा है कि वे कई कारणों से ऐसा कर रहे हैं, जिसमें सबसे बड़ा कारण आर्थिक है। दरअसल कोरोना ने कश्मीर की अर्थ व्यवस्था पर भी बुरा असर डाला था और जिसके परिणाम अब सामने आ रहे हैं।

बताया जाता है कि जो 8 हजार के करीब छात्रों ने अब सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए अप्लाई किया है उनमें से कई को प्रायवेट स्कूलों ने फीस न भरने के कारण निकाल दिया था और कई पहले से ही स्कूलों को छोड़ चुके थे।

इस संबंध में स्कूली शिक्षा विभाग के इंचार्ज डा तस्सदुक हुसैन कहते हैं कि कश्मीर में सभी को शिक्षा के तहत स्कूल छोड़ने वाले छात्रों को फिर से भर्ती करने की मुहिम छेड़ी गई थी। जबकि सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षण बढ़ाने के लिए जो पखवाड़ा चलाया गया था उसके तहत कश्मीर में 40358 नए छात्र सरकारी स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में आए हैं।

उन्होंने इस मुहिम की सफलता का श्रेय उन सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को दिया जिन्होंने अथक मेहनत कर इन हजारों बच्चों को सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षित किया तथा पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को भी फिर से स्कूलों की ओर मोड़ने में कामयाबी हासिल की।

Web Title: Jammu Kashmir increasing attraction among people for govt schools as alomost 8 thousand students leave private schools

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे