जम्मू-पुंछ हाइवेः साजिश नाकाम, आईईडी को जवानों ने किया नष्ट, हादसा टला
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 17, 2021 13:39 IST2021-02-17T13:38:16+5:302021-02-17T13:39:35+5:30
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कल सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट किया था।

आईईडी की मदद से सेना या फिर आम लोगों को निशाना बनाया जा सके।
जम्मूः जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना साजिश को नाकाम कर दिया है। आतंकी जम्मू-पुंछ हाइवे पर आईईडी विस्फोट करने वाले थे। भारतीय सेना ने समय रहते नष्ट कर दिया।
अनंतनाग में कल हुए आईईडी विस्फोट के 24 घंटों के भीतर ही आतंकियों ने अब जम्मू-पुंछ हाइवे पर आईईडी लगा धमाका करने वाले थे। सुरक्षाबलों ने समय रहते इस आईईडी को नष्ट कर दिया। आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
राजौरी की मंजाकोट तहसील में जम्मू-पुंछ हाइवे पर पड़ने वाले मिर्जा मोड़ पर सेना के एक गश्ती दल ने एक संदिग्ध वस्तु को देखा। फल की पेटी में एक आईईडी को छिपाकर रखा गया था। इस हाइवे पर सुबह आम लोगों के साथ-साथ सेना की भी गश्त होती है।
ऐसे में आतंकियों ने यह साजिश रच रखी थी कि आईईडी की मदद से सेना या फिर आम लोगों को निशाना बनाया जा सके। आईईडी को देखते ही सेना के जवानों ने हाइवे पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया और तुरंत बम निरोधक दस्ते को सूचित किया।
आईईडी की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। बम निष्क्रिय दस्ते ने मौके पर पहुंच बड़े ही सुरक्षित ढंग से आईईडी को सड़क किनारे से हटाया और दूर ले जाकर उसे सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय किया। इस बीच सेना, एसओजी की संयुक्त टीम ने मिर्जा मोड़ के आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि हाइवे पर आईईडी रखने वाले आतंकी आसपास के इलाके में मौजूद हो सकते हैं। आतंकियों द्वारा लगाई गई आइईडी को निष्क्रिय करने के बाद जम्मू-पुंछ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को बहाल कर दिया गया है। इससे पहले गत मंगलवार को श्रीनगर के बिजबेहाड़ा में भी आतंकियों ने आईईडी विस्फोट किया था।
यह आइईडी एक टिप्पर में लगाई गई थी। विस्फोट में टिप्पर व उसके आसपास खड़े वाहनों को क्षति पहुंची थी और दो दिन पहले जम्मू के बस अडडे से भी एक 7 किलो की आईईडी बरामद की गई थी।