कश्मीरः श्रीनगर हवाई अड्डे पर जवान से हथगोला बरामद, नौशहरा में पूर्व एमएलसी के घर के पास मिला मोर्टार
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 2, 2022 15:42 IST2022-05-02T15:41:13+5:302022-05-02T15:42:03+5:30
jammu Kashmir: श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एक सैनिक को हिरासत में लिया है। दरअसल जवान छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था, हवाई अड्डा पहुंचने पर जब सुरक्षाकर्मियों ने उसके सामान की जांच की तो उसके सामान से एक हथगोला बरामद हुआ।

सैन्य जवान को एयरपोर्ट पर ड्राप गेट पर बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान लगभग सुबह 09.30 बजे पकड़ा गया।
जम्मूः श्रीनगर हवाई अड्डे पर छुट्टी जा रहे एक जवान के सामान में हथगोला मिलने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। जबकि कल देर शाम को राजौरी के नौशहरा में पूर्व एमएलसी के घर के पास मोर्टार मिलने से अफरातफरी का माहौल रहा।
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एक सैनिक को हिरासत में लिया है। दरअसल जवान छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था, हवाई अड्डा पहुंचने पर जब सुरक्षाकर्मियों ने उसके सामान की जांच की तो उसके सामान से एक हथगोला बरामद हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। उसके सामान में यह हथगोला कैसे आया, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार सैन्यकर्मी 42आरआर बटालियन में तैनात है। पुलिस ने तुरंत जवान को अपनी हिरासत में ले लिया। बाद में जवान को पुलिस चौकी हुम्हामा ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सैन्य जवान को एयरपोर्ट पर ड्राप गेट पर बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान लगभग सुबह 09.30 बजे पकड़ा गया।
यह ग्रेनेड उसने अपने बैग में छिपाया हुआ था। वह श्रीनगर से चेन्नई के लिए रवाना हो रहा था। सैन्य जवान बालाजी संपत केके नगर थोरापडी, वेल्लोर तमिलनाडु का रहने वाला है। इस बीच कल देर शाम को नौशहरा के नोनियाल स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के घर के पास मोर्टार मिलने से सनसनी फैली रही।
समय रहते इसका पता चलने पर सेना ने मोर्टार को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर विस्फोट से नष्ट कर दिया। इस बीच बम मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में फिर दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेता के घर के पास से मिले मोर्टार में यदि विस्फोट हो जाता तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता था। वहीं बम मिलने के बाद से ही सेना ने इलाके में सर्च आप्रेशन शुरू कर दिया है। आज दिन भर इलाके को खंगालने पर भी कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।