जम्मू कश्मीरः राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा-कश्मीर में किसी को डरने की जरूरत नहीं

By स्वाति सिंह | Published: August 3, 2019 06:11 PM2019-08-03T18:11:08+5:302019-08-03T18:11:08+5:30

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल को शनिवार को बताया कि राज्य को संवैधानिक प्रावधानों में किसी भी बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है और यह आश्वासन दिया कि अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती विशुद्ध रूप से सुरक्षा कारणों से उठाया गया कदम है।

Jammu Kashmir: Governor satyapal malik says no one needs to be scared in Kashmir, advisory continues due to terrorist threat | जम्मू कश्मीरः राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा-कश्मीर में किसी को डरने की जरूरत नहीं

जम्मू कश्मीरः राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा-कश्मीर में किसी को डरने की जरूरत नहीं

Highlightsसत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में किसी को भी डरने की जरुरत नहीं है। मलिक ने कहा 'अगर आप लाल चौक पर छींकते भी हैं तो विस्फोट हो जाता है।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में किसी को भी डरने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा 'यहां केवल अफवाह फैलाने का काम चल रहा है। कुछ पार्टियां बिना वजह के डर फैला रही है। मलिक ने कहा 'अगर आप लाल चौक पर छींकते भी हैं तो विस्फोट हो जाता है। निहित स्वार्थों, विशेषकर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा अनावश्यक आतंक पैदा किया जा रहा है।'

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल को शनिवार को बताया कि राज्य को संवैधानिक प्रावधानों में किसी भी बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है और यह आश्वासन दिया कि अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती विशुद्ध रूप से सुरक्षा कारणों से उठाया गया कदम है। राजभवन की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सुरक्षा स्थिति इस तरह से पैदा हुई है जिस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता थी।

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को बताया, ‘‘अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमलों के संबंध में सुरक्षा एजेंसियों को विश्वसनीय जानकारी मिली थी। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी बढ़ा दी गई जिसका सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया।’’

उन्होंने कहा कि सेना के कोर कमांडर और राज्य पुलिस द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन की गई थी जिसमें उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के नापाक मंसूबे को कैसे नाकाम किया गया और साथ ही उन्होंने बरामद किए गए हथियार एवं गोला-बारूद भी दिखाए। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने कहा है कि संवैधानिक प्रावधानों में किसी तरह के बदलाव के बारे में राज्य को कोई जानकारी नहीं है और इसलिए सैनिकों की तैनाती के इस सुरक्षा मामलों को अन्य सभी प्रकार के मामलों के साथ जोड़ कर बेवजह भय नहीं पैदा किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह राज्य की जिम्मेदारी है कि वह अपने सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करें। इसलिए, एहतियाती उपाय के तौर पर यत्रियों और पर्यटकों को लौटने के लिए कहा गया है। राज्यपाल ने राज्य के राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा है कि वे अपने समर्थकों से शांत रहने और घाटी में ‘‘बढ़ा-चढ़ा कर फैलाई गई अफवाहों’’ पर विश्वास न करने के लिए कहें।
 

Web Title: Jammu Kashmir: Governor satyapal malik says no one needs to be scared in Kashmir, advisory continues due to terrorist threat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे