जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, आम आदमी को जन्नत का रास्ता दिखाकर मरवा देते हैं हुर्रियत और दूसरे मुख्यधारा के नेता

By विनीत कुमार | Published: October 22, 2019 02:14 PM2019-10-22T14:14:12+5:302019-10-22T14:27:04+5:30

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य में हिंसा के दौरान कभी किसी हुर्रियत, धार्मिक या मुख्यधारा के नेता का बच्चा नहीं मरा है लेकिन नुकसान आम आदमी का होता है।

Jammu Kashmir Governor Satyapal Malik says no children of any society, religion, Hurriyat and mainstream leaders killed | जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, आम आदमी को जन्नत का रास्ता दिखाकर मरवा देते हैं हुर्रियत और दूसरे मुख्यधारा के नेता

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, आम आदमी को जन्नत का रास्ता दिखाकर मरवा देते हैं हुर्रियत और दूसरे मुख्यधारा के नेता

Highlightsसत्यपाल मलिक ने कहा- किसी भी हुर्रियत या मुख्यधारा के बच्चे की मौत राज्य में हिंसा के दौरान नहीं हुई'हुर्रियत या मुख्यधारा के नेताओं का बच्चा आतंकवाद में नहीं है, आम आदमी को जन्नत का रास्ता दिखाकर मरवाया जाता है'

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में हुर्रियत और मुख्यधारा के नेता कहे जाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनमें से किसी का भी बच्चा हिंसा में नहीं मरा। न्यूज एएनआई के अनुसार सत्यपाल मलिक ने एक कार्यक्रम में कहा, 'जितने यहां समाज के, धार्मिक, हुर्रियत और मुख्यधारा के नेता कहे जाते हैं, ये दूसरों को बुला के मरवाते हैं, इसमें से किसी का बच्चा नहीं मरा है, किसी का बच्चा आतंकवाद में नहीं है। आम आदमी को जन्नत का रास्ता दिखाइये और मरवा दीजिए, ये होता रहा है।'

सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, 'मैं जम्मू-कश्मीर की जनता, नौजवानों से कहना चाहता हूं कि सच को समझने की कोशिश कीजिए। दुनिया का सबसे खूबसूरत हिस्सा आपके पास है। इसे अपने हाथ में लो। हम कहीं इसे उठा कर नहीं ले जाएगें, दिल्ली कहीं भी इसे उठाकर नहीं ले जाएगी। दिल्ली ने आपके लिए थैली खोलकर रखी है। आगे बढ़ो, तरक्की और इसमें हिस्सेदारी करो।'


इससे पहले सत्यपाल मलिक का सोमवार को भी एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में भारतीय सेना की ओर से आतंकी लॉन्च पैड को तबाह करने पर कहा था कि अगर आतंकियों ने अपने इरादे नहीं बदले तो पहले से भी बड़े स्तर पर कार्रवाई होगी। सत्यपाल मलिक ने कहा कि जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना एक बार फिर से POK के अंदर जा सकती है।

Web Title: Jammu Kashmir Governor Satyapal Malik says no children of any society, religion, Hurriyat and mainstream leaders killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे