जम्मू कश्मीर: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी 

By सुरेश डुग्गर | Published: December 29, 2018 01:17 PM2018-12-29T13:17:24+5:302018-12-29T13:17:24+5:30

जम्मू कश्मीर पुलवामा जिले में घिर जाने पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी जिस पर उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर हो गए।

Jammu & Kashmir: Four terrorists Killed in Pulwama encounter | जम्मू कश्मीर: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी 

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी 

पुलवामा जिले में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को जिले के हंजन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया।

घिर जाने पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी जिस पर उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर हो गए।

सूत्रों के अनुसार मार गिराए गए चारों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के हैं। चारों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं क्‍योंकि मुठभेड़ अभी जारी थी और सुरक्षाबलों को पत्‍थरबाजों की चुनौती से भी निपटना पड़ रहा था।

इलाके में अन्य आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

इससे पहले शुक्रवार को पुलवामा जिले के ही अवंतिपोरा में हुए मुठभेड़ में 1 स्थानीय आतंकवादी मारा गया था। जबकि इसके दो साथी चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे थे। मारे गए आतंकी की पहचान इश्फाक यूसुफ वानी के रूप में हुई थी।

याद रहे कि इस साल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अभी तक 270 से ज्यादा आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। बीते 8 वर्षों में किसी भी वर्ष आतंकियों के मारे जाने की यह संख्या सबसे ज्यादा है।

Web Title: Jammu & Kashmir: Four terrorists Killed in Pulwama encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे