जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए चार आतंकवादी

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 20, 2018 19:29 IST2018-03-20T18:54:32+5:302018-03-20T19:29:31+5:30

पुलिस से मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना और एसओजी की संयुक्त टीम ने चक फतेहखान के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया तो जंगल में छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

jammu kashmir four terrorists killed in the encounter which broke out in Kupwara Halmatpora | जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए चार आतंकवादी

जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए चार आतंकवादी

श्रीनगर, 20 मार्चः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हलमटपोरा में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा और उनकी ओर से की जा रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 



खबरों के अनुसार, पुलिस से मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना और एसओजी की संयुक्त टीम ने चक फतेहखान के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया तो जंगल में छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से रूक-रूक कर गोलीबारी जारी है।

इससे पहले पुलवामा जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मोहम्‍मद अनवर खान पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से खोनमोह के बल्हामा इलाके में चले सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान के शहीद हो गया था। 

वहीं पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा ( एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से 18 मार्च को भारी गोलाबारी की थी, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब पौने आठ बजे बिम्बर गली में संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू किया था। उन्होंने विशेष रूप से रहवासी इलाकों को निशाना बनाया। 

Web Title: jammu kashmir four terrorists killed in the encounter which broke out in Kupwara Halmatpora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे