जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो पाकिस्तानी सहित मारे गए 6 आतंकी

By विनीत कुमार | Updated: December 30, 2021 08:53 IST2021-12-30T08:40:04+5:302021-12-30T08:53:14+5:30

जम्मू-कश्मीर के दो अलग-अलग इलाकों में बुधवार शाम मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस ने अब बताया है कि 6 आतंकी इस कार्रवाई में मारे गाए हैं। इसमें दो पाकिस्तानी भी शामिल हैं।

Jammu Kashmir encounter six terrorists including two of Pakistan shot dead | जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो पाकिस्तानी सहित मारे गए 6 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में मारे गए 6 आतंकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम में दो अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए 6 आतंकी।पुलिस के मुताबिक मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे, इसमें दो पाकिस्तान से थे।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम में दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों में 6 आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस की ओर से गुरुवार सुबह यह जानकारी दी गई है। मारे गए आतंकियों में दो पाकिस्तान के रहने वाले भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

कश्मीर जोन पुलिस की ओर से इस संबंध में आईजीपी विजय कुमार के बयान को ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया, 'आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में से 4 की पहचान अब तक दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकवादियों के रूप में हुई है। अन्य दो आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।'

दरअसल, दोनों मुठभेड़ बुधवार शाम तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के नौगाम और कुलगाम जिले के मिरहामा गांव में आतंकरोधी अभियान शुरू किया। पहली मुठभेड़ नौगाम अनंतनाग में शुरू हुई, जहां पुलिस के अनुसार गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि इसके बाद मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत तीन आतंकवादी मारे गए।

अनंतनाग मुठभेड़ के कुछ देर बाद ही सुरक्षाबलों ने कुलगाम के मिरहमा में एक और ऑपरेशन शुरू किया जहां तीन आतंकी मारे गए। पुलिस ने कहा कि उन्हें क्षेत्र में एक और आतंकवादी की मौजूदगी का संदेह है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कुलगाम मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर मिरहामा क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। कुलगाम में मारे गए आतंकियों के पास से एक एम-4 जबकि दो एके-47 राइफलें भी बरामद की गई हैं।

Web Title: Jammu Kashmir encounter six terrorists including two of Pakistan shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे