जम्मू कश्मीर: त्राल मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, एके-47 और पिस्टल बरामद
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2019 23:27 IST2019-03-10T23:27:10+5:302019-03-10T23:27:10+5:30
सेना ने दो आतंकवादियों के शव को बरामद कर लिया है। हालांकि अभी तक आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। इसके साथ ही सेना ने 2 एके-47 और एक पिस्तौल बरामद किया है।

जम्मू कश्मीर: त्राल मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, एके-47 और पिस्टल बरामद
जम्मू कश्मीर के त्राल में रविवार (10 मार्च) को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली। एनकाउंटर में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के पिंगलिश में घेरेबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्हें इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
Encounter in Tral's Pinglish village: Three terrorists eliminated. Operation still underway. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) March 10, 2019
सेना ने दो आतंकवादियों के शव को बरामद कर लिया है। हालांकि अभी तक आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। इसके साथ ही सेना ने 2 एके-47 और एक पिस्तौल बरामद किया है।
#UPDATE on encounter in Tral's Pinglish village: Security forces have recovered 2 bodies of terrorists (identification yet to be established), along with 2 AK-47 rifles and 1 pistol. Search underway. #JammuAndKashmirhttps://t.co/FJps5KTCOh
— ANI (@ANI) March 10, 2019
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के पिंगलिश में घेरेबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्हें इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ जारी है।