Jammu-Kashmir: कश्‍मीर में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी मारे गए

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 8, 2024 12:26 IST2024-11-08T12:26:05+5:302024-11-08T12:26:14+5:30

Jammu-Kashmir: भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक अभियान शुरू किया।

Jammu-Kashmir Encounter between army and terrorists in Kashmir two terrorists killed | Jammu-Kashmir: कश्‍मीर में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी मारे गए

Jammu-Kashmir: कश्‍मीर में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी मारे गए

Jammu-Kashmir: अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामुल्‍ला जिले के सोपोर के सागीपोरा इलाके में चल रही मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सागीपोरा के पानीपुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

कल सागीपोरा इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक अभियान शुरू किया गया था।
हालांकि एहतियात के तौर पर रात में अभियान रोक दिया गया था और आज सुबह सूरज निकलने पर इसे फिर से शुरू किया गया।

उन्होंने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई, जिसके बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि अभियान जारी है। पिछले कुछ दिनों में उत्तरी कश्मीर में यह तीसरी मुठभेड़ है।

Web Title: Jammu-Kashmir Encounter between army and terrorists in Kashmir two terrorists killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे