Jammu & Kashmir Election Results: 'उमर अब्दुल्ला होंगे मुख्यमंत्री'; फारूक अब्दुल्ला ने की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 8, 2024 14:55 IST2024-10-08T14:16:18+5:302024-10-08T14:55:56+5:30

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त (धारा 370 का निरस्तीकरण) को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते। उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे।"

Jammu & Kashmir Election Results: 'Omar Abdullah will be the Chief Minister'; Farooq Abdullah made the announcement | Jammu & Kashmir Election Results: 'उमर अब्दुल्ला होंगे मुख्यमंत्री'; फारूक अब्दुल्ला ने की घोषणा

Jammu & Kashmir Election Results: 'उमर अब्दुल्ला होंगे मुख्यमंत्री'; फारूक अब्दुल्ला ने की घोषणा

Jammu & Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान से तो यह तय है कि नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है।  इस बीच एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। उनके ऐलान के मुताबिक उमर अब्दुल्ला राज्य नए मुख्यमंत्री होंगे। एनसी प्रमुख ने कहा, "लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त (धारा 370 का निरस्तीकरण) को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते। उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे।"

उमर अब्दुल्ला पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बडगाम सीट जीत ली है। उमर ने पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी को 18,000 से अधिक मतों से हराया। वहीं एनसी ने अब तक 28 सीटें जीत ली हैं। जबकि वह 13 सीटों में बढ़त बनाए हुए है। वहीं भाजपा ने 17 सीटें जीत ली हैं और वह 12 सीटों में लीड कर रही है। कांग्रेस ने चार सीटें जीती हैं और वह दो सीटों में आगे है।जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ। मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई।

Web Title: Jammu & Kashmir Election Results: 'Omar Abdullah will be the Chief Minister'; Farooq Abdullah made the announcement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे