Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, स्टार प्रचारकों का भी किया ऐलान

By रुस्तम राणा | Updated: August 25, 2024 19:31 IST2024-08-25T19:24:31+5:302024-08-25T19:31:46+5:30

40 प्रचारकों की सूची में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, आप मंत्री आतिशी, संजय सिंह, गोपाल राय, सांसद राघव चड्ढा समेत कई नाम शामिल हैं।

Jammu Kashmir Election 2024: AAP released the first list of candidates | Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, स्टार प्रचारकों का भी किया ऐलान

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, स्टार प्रचारकों का भी किया ऐलान

HighlightsAAP की पहली लिस्ट में 7 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।लिस्ट में पहला नाम फयाज अहमद सोफी है, जिन्हें आप ने पुलवामा सीट से अपना उम्मीवार बनाया है40 स्टार प्रचारकों की सूची में अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल समेत अन्य बड़े नेताओं के नाम

Jammu Kashmir Election 2024: आम आदमी पार्टी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की पहली लिस्ट में 7 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। लिस्ट में पहला नाम फयाज अहमद सोफी का है, जिन्हें आप ने पुलवामा सीट से अपना उम्मीवार बनाया है। 

इसके अलावा राजपोरा सीट से मुद्दस्सिर हसन को मैदान में उतारा है। देवसर सीट से शेख फिदा हुसैन को टिकट दिया गया है। जबकि दूरू से मोहसिन शफाकत मीर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। डोडा सीट से मेहराज मलिक, डोडा पश्चिम से यासिर शफी मट्टो और बनीहाल विधानसभा क्षेत्र से मुदस्सिर अजमत मीर आम आदमी पार्टी के के उम्मीर होंगे। 

AAP स्टार प्रचारकों की सूची

इसके साथ ही आप पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 40 प्रचारकों की सूची में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, आप मंत्री आतिशी, संजय सिंह, गोपाल राय, सांसद राघव चड्ढा समेत कई नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा और अंतिम चरण 1 अक्टूबर को होगा। जबकि 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। चुनाव आयोग द्वारा पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। 

Web Title: Jammu Kashmir Election 2024: AAP released the first list of candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे