जम्मू-कश्मीर: अखनूर में पाकिस्तानी ड्रोन को पुलिस ने मार गिराया, पांच किलो IED भी बरामद
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 23, 2021 09:12 IST2021-07-23T09:08:22+5:302021-07-23T09:12:32+5:30
जम्मू-कश्मीर के अखनूर के कानाचक सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक ड्रोन को मार गिराया है। इसमें 5 किलो विस्फोटक भी था। माना जा रहा है स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए आतंकी बड़ी साजिश रच रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मार गिराया ड्रोन (फोटो- एएनआई)
जम्मू: सुरक्षाबलों ने देर रात अखनूर के कानाचक सेक्टर के सीमांत इलाके गुड़ा पट्टन में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। इस पाकिस्तानी ड्रोन में 5 किलो आईईडी बंधी हुई थी। पुलिस ने ड्रोन व उसके साथ बांधी गई आईईडी को बरामद कर लिया है।
आसपास के इलाके में पुलिस व सुरक्षाबलों की मदद से सर्च आप्रेशन भी चलाया जा रहा है। अखनूर के कानाचक्क सेक्टर में सीमा से सटे गुड़ा पट्टन में रात के अंधेरे में ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया।
काले रंग का होने की वजह से यह ड्रोन बड़ी मुश्किल से नजर आ रहा था। सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों की नजर हालांकि इस ड्रोन पर पड़ गई और जैसे ही यह नजदीक आया, जवानों ने गोली चलाकर इसे क्षतिग्रस्त कर जमीन पर गिरा दिया।
पास जाकर जब पुलिस ने इस ड्रोन की जांच की तो इसके साथ छोटे-छोटे पैकेट टेप की मदद से बांधे हुए थे। जांच करने पर पाया गया कि वह आईईडी है जिसका वजन 5 किलो के करीब होगा।
आतंकियों के पास विस्फोटक पहुंचाने की थी साजिश
पुलिस ने तुरंत ड्रोन व आइईडी को अपने कब्जे में ले लिया। डीएसपी वरुण जंडियाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ड्रोन की मदद से इस आईईडी को आतंकियों तक पहुंचाया जाना था। ड्रोन मिलने के तुरंत बाद ही सेना व पुलिस की मदद से कानाचक सेक्टर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
सुरक्षाबलों का मानना है कि यह आईईडी जिन लोगों तक पहुंचाई जानी थी, वे आसपास के इलाके में ही मौजूद हो सकते हैं। जानकारी के लिए पिछले 21 दिनों के दौरान जम्मू व सांबा जिला में पाकिस्तानी ड्रोन की यह 10वीं घटना है। हालांकि इससे पहले 9 दफा सीमांत इलाकों में ड्रोन को घूमते हुए देखा गया है। गत बुधवार को भी पाकिस्तानी ड्रोन को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो बार मंडराते हुए देखा गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले काफी दिनों से जम्मू जिला के सीमांत इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन के देखे जाने के मामले में बढ़ोतरी हुई है। खुफिया एजेंसियां भी लगातार इस बात का संकेत दे रहीं थी कि पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकी जम्मू व श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस पर किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। यही वजह है कि सुरक्षाबलों के साथ-साथ पुलिस जवानों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।