कश्मीर में नहीं कम हो रही आतंकियों की संख्या, इस साल 133 मारे गए फिर भी 200 से अधिक सक्रिय

By विशाल कुमार | Updated: November 14, 2021 14:08 IST2021-11-14T14:06:14+5:302021-11-14T14:08:43+5:30

इस साल कश्मीर में करीब 100 स्थानीय युवाओं की भर्ती हुई जबकि पाकिस्तान से 15-20 आतंकियों ने घाटी में घुसपैठ की. पिछले साल जहां 207 आतंकी मारे गए थे और 174 स्थानीय लोगों की आतंकी संगठनों में भर्ती हुई थी.

jammu kashmir despite-killing-of-133-militants-this-year-over-200-ultras-still-active | कश्मीर में नहीं कम हो रही आतंकियों की संख्या, इस साल 133 मारे गए फिर भी 200 से अधिक सक्रिय

कश्मीर में नहीं कम हो रही आतंकियों की संख्या, इस साल 133 मारे गए फिर भी 200 से अधिक सक्रिय

Highlightsजम्मू कश्मीर में इस साल 133 आतंकियों के मारे गए.इस साल कश्मीर में करीब 100 स्थानीय युवाओं की भर्ती हुई,पाकिस्तान से 15-20 आतंकियों ने घाटी में घुसपैठ की.

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर में इस साल 133 आतंकियों के मारे जाने के बावजूद सक्रिय आतंकियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है क्योंकि स्थानीय भर्तियों और घुसपैठ के ताजा मामलों में कोई नहीं आई है जिसके कारण सक्रिय आतंकियों की तादाद 200 से अधिक बनी हुई है.

डेक्कन हेराल्ड के अनुसार, इस साल कश्मीर में करीब 100 स्थानीय युवाओं की भर्ती हुई जबकि पाकिस्तान से 15-20 आतंकियों ने घाटी में घुसपैठ की. पिछले साल जहां 207 आतंकी मारे गए थे और 174 स्थानीय लोगों की आतंकी संगठनों में भर्ती हुई थी.

इस साल की तुलना में पिछले साल कम आतंकियों ने कश्मीर में घुसपैठ की थी. फिलहाल 35-40 पाकिस्तानी आतंकी जम्मू कश्मीर में सक्रिय हैं. इसमें से दर्जनों जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं जबकि बाकी लश्कर-ए-तैयबा के साथ हैं.

घाटी में अक्टूबर से लेकर अब तक कम से कम 15 नागरिकों की हत्या हो चुकी है और इनमें से अधिक की हत्या में हाइब्रिड या पार्ट-टाइम आतंकी शामिल थे जिनका पुलिस या सुरक्षाबलों के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है.

Web Title: jammu kashmir despite-killing-of-133-militants-this-year-over-200-ultras-still-active

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे