जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में ट्रक ड्राइवर की हत्या में शामिल आतंकी का शव बरामद, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 29, 2019 11:48 IST2019-10-29T11:41:37+5:302019-10-29T11:48:48+5:30

Jammu-Kashmir: अनंतनाग में सोमवार को एक ट्रक ड्राइवर की हत्या में शामिल रहे आतंकी का शव पुलिस को बरामद हुआ है, इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है

Jammu-Kashmir: Dead body of suspected terrorist involved in shooting at slain truck driver recovered | जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में ट्रक ड्राइवर की हत्या में शामिल आतंकी का शव बरामद, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी

अनंतनाग में ट्रक ड्राइवर ही हत्या में शामिल आतंकी का शव बरामद (फाइल फोटो)

Highlightsअनंतनाग में सोमवार को आंतकियों ने की थी ट्रक ड्राइवर की हत्याआतंकियों ने सोपोर बस अड्डे पर भी किया था ग्रेनेड हमला, 20 नागरिक हुए थे घायल

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में कटरा के ट्रक ड्राइवर नारायण दत्त की हत्या में शामिल रहे संदिग्ध आतंकी की लाश पुलिस ने बराबद कर ली है। पुलिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। 

पुलिस के मुताबिक इस आंतकवादी की पहचान की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने सोमवार को अनंतनाग और सोपोर में आतंकियों द्वारा गोलीबारी और ग्रेनेड हमले के बाद से ही सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। एक आंतकी की लाश बरामद होने के बाद सुरक्षाबल अन्य आंतकियों की तलाश में जुटे हैं।

आतंकियों ने अनंतनाग में की थी ट्रक ड्राइवर नारायण दत्त की हत्या

इससे पहले सोमवार को आतंकियों ने अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक ट्रक ड्राइवर का नाम नारायण दत्त बताया जा रहा है, जो जम्मू के कटरा के रहने वाले थे। आंतकी पिछले कुछ दिनों में कई ट्रक ड्राइवरों को निशाना बना चुके हैं। आतंकी पिछले कुछ दिनों में नारायण दत्त समेत चार ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर चुके हैं।

नारायण दत्त पर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को अन्य ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाने से बचा लिया। 

इससे पहले सोमवार को ही आंतिकयों ने सोपोर बस अड्डे पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें 20 नागरिक घायल हो गए थे। बीते तीन दिनों में कश्मीर में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है। इससे पूर्व गत शनिवार को श्रीनगर के कर्णनगर इलाके में सीआरपीएफ के छह जवान आतंकियों के ग्रेनेड हमले में जख्मी हुए थे।

Web Title: Jammu-Kashmir: Dead body of suspected terrorist involved in shooting at slain truck driver recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे