जम्मू-कश्मीरः CRPF कैंप पर हुआ बड़ा हमला, 5 जवान शहीद और 2 आतंकी ढेर
By रामदीप मिश्रा | Updated: December 31, 2017 20:01 IST2017-12-31T17:55:50+5:302017-12-31T20:01:19+5:30
हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ली है। कुछ दिन पहले ही जैश कमांडर नूर त्राली भारतीय सेना के हाथों मारा गया था।

terrorist attack
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित लैथापोरा सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप पर हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 5 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवानों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। इससे पहले सूचना मिली थी कि कैंप में घुसे सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया है और 4 जवान शहीद हुए हैं, लेकिन इस बीच एक और जवान के शहीद होने की सूचना सामने आई।
वहीं, शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर बडगाम में रखे गए हैं। इस दौरान सीआरपीएफ द्वारा आंतकियों से मुकाबला करते शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
वहीं बता दें कि कश्मीर के पुलवामा स्थित सीपीआरएफ ट्रेनिंग कैंप की चार मंजिला इमारत में आतंकियों ने रात 2:10 बजे हमला कर दिया था।
पुलवामा के एसपी वैद के मुताबिक पहले एक जवान के शहीद होने और घायल तीन जवानों की हालत स्थिर होने की जानकारी थी, लेकिन बाद में मिली जानकारी के अनुसार 5 जवान शहीद हो गए।
अहम बात ये थी कि इसी बिल्डिंग में सीआरपीएफ सेंटर का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक भी है। उसमें सीआरपीएफ का कंट्रोल रूम भी है। इतना ही नहीं कैंप 185 बटालियन का मुख्यालय भी है और जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस कैंप पर फिदायीन हमले की चेतावनी दी थी, लेकिन उस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया।
हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। हाल ही में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैश कमांडर नूर त्राली को मार गिराया था। इस हमले को उसी के बदले के रूप में देखा जा रहा है।