J&K: पाकिस्तान की गोलाबारी के चलते सीमा से सटे 5 किलोमीटर के घेरे में स्कूल बंद, बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 14, 2019 07:08 PM2019-09-14T19:08:25+5:302019-09-14T19:08:25+5:30

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से सटे राजौरी जिले के मुंजाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी के चलते बच्चे अपनी पढ़ाई से महरूम हैं। पाकिस्तान द्वारा तोड़े जा रहे सीजफायर को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Jammu Kashmir: Ceasefire violation by Pakistan, classes suspended in schools within 0-5 for safety of children | J&K: पाकिस्तान की गोलाबारी के चलते सीमा से सटे 5 किलोमीटर के घेरे में स्कूल बंद, बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम

सीमा पर पाकिस्तान द्वारा गोलाबारी किए जाने की वजह से एहतियातन बच्चों के स्कूल बंद किए गए हैं। (फोटो - एएनआई)

Highlightsजम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से सटी मुंजाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की जा रही है। पाकिस्तान की ओर किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन की वजह से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उनके स्कूल बंद किए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में सीमा से सटे इलाके में बच्चों के स्कूल नहीं खुल पा रहे हैं। पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सीमा से सटे भारतीय इलाकों में गोलाबारी कर रहा है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 5 किलोमीटर के घेरे में पड़ने वाले स्कूलों में कक्षाएं नहीं लग रही हैं। यह जानकारी राजौरी के  जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) मोहम्मद एजाज असद ने मीडिया को दी। डीडीसी के मुताबिक, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मुंजाकोट सेक्टर में सीजफायर तोड़ रहा है। 

बता दें कि शनिवार (14 सितंबर) को ही भारतीय सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सीमा पर भारतीय चौकियों का दौरा किया और जवानों का हौसला बढ़ाया। लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने जम्मू और कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा की आगे की चौकियों का दौरा किया। 


सैन्य अधिकारी ने कहा, ''हम अपनी क्षमता और सक्रियता के बल पर दुश्मन्र पर पूरी तरह से नैतिक अधिकार पाने में सक्षम हो गए हैं। एलओसी पर घुसपैठ की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है।'' 


उन्होंने आगे कहा कि पीओके के लोगों को उकसाने के लिए एलओसी के पार बड़ी संख्या में नेताओं हैं। वे वास्तव में लोगों को एलओसी के करीब आने के प्रयासों के लिए तोप चारे के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। वहां कोई अनिष्ट न हो, इसके लिए हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे।

Web Title: Jammu Kashmir: Ceasefire violation by Pakistan, classes suspended in schools within 0-5 for safety of children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे