जम्मू कश्मीरः प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात तो फिर उड़ी अफवाह, BJP बना सकती है सरकार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 2, 2018 09:16 AM2018-09-02T09:16:34+5:302018-09-02T09:17:45+5:30

भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नेतृत्व वाले राज्य प्रशासनिक परिषद के शुक्रवार की बैठक में लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत चुनावों को अक्तूबर-दिसंबर में कराए जाने के फैसले का स्वागत किया।

Jammu Kashmir: BJP delegation met governor, rumor to BJP will be forming the govt | जम्मू कश्मीरः प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात तो फिर उड़ी अफवाह, BJP बना सकती है सरकार

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक

श्रीनगर, 2 सितंबर: भरतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से शनिवार को मुलाकात कर प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से आज राज भवन में मुलाकात की। 

अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नेतृत्व वाले राज्य प्रशासनिक परिषद के शुक्रवार की बैठक में लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत चुनावों को अक्तूबर-दिसंबर में कराए जाने के फैसले का स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को राज्य में होने वाली विकास गतिविधियों के क्रियान्वयन पर करीबी नजर रखने का आश्वासन देते हुए उनके समय पर पूरे किए जाने की बात भी कही।

उल्लेखनीय है करीब तीन महीने पहले बीजेपी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से सम‌र्थन वापस ले लिया था। इससे पीडीपी की महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली सरकार गिर गई थी। इसके बाद से लगातार इस बात को लेकर चर्चा चलती रही कि बीजेपी, पीडीपी के कुछ बागी विधायकों के संपर्क में है और आने वाले दिनों में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।

इसीलिए जब बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने गया तो एक बार फिर से कयास लगाने जाए लगे कि क्या बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। लेकिन फिलहाल बीजेपी ऐसी किसी संभावना से इंकार कर दिया है।

Web Title: Jammu Kashmir: BJP delegation met governor, rumor to BJP will be forming the govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे