जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा से पहले दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के सफाए में जुटे सुरक्षाबल

By सुरेश डुग्गर | Published: June 8, 2019 05:14 PM2019-06-08T17:14:10+5:302019-06-08T17:14:10+5:30

जानकारी के अनुसार, जैश ए मोहम्मद के दो से तीन आतंकी अनंतनाग में वेरीनाग के पास नौगाम इलाके में छिपे हुए थे। इसका पता चलते ही आज तड़के सेना की 19 आरआर और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल के संयुक्त कार्यदल ने आतंकियों के खिलाफ एक अभियान चलाया।

Jammu Kashmir: Before the Amarnath Yatra, the security forces engaged in the elimination of terrorists in south Kashmir | जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा से पहले दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के सफाए में जुटे सुरक्षाबल

जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा से पहले दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के सफाए में जुटे सुरक्षाबल

एक जुलाई से आरंभ हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षाबल दक्षिण कश्मीर से आतंकियों का सफाया कर देना चाहते हैं। यही कारण है कि वे जिस मिशन में लगे हुए हैं उसके तहत आज भी नौगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को इलाके मेें  2 से 3 आतंकियों केे छिपे होने की खबर  मिली थी। फिलहाल, उसके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है। इलाके में फिलहाल इंटरनेट सेवा को बंद है।

जानकारी के अनुसार, जैश ए मोहम्मद के दो से तीन आतंकी अनंतनाग में वेरीनाग के पास नौगाम इलाके में छिपे हुए थे। इसका पता चलते ही आज तड़के सेना की 19 आरआर और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल के संयुक्त कार्यदल ने आतंकियों के खिलाफ एक अभियान चलाया। जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद दोनो तरफ से गोलियों की बौछार शुरु हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को कई बार सरेंडर के लिए कहा। लेकिन आतंकियों की तरफ से गोलीबारी जारी रही।

करीब साढ़े सात बजे आतंकियों की तरफ से गोलीबारी बंद हो गई और उसके बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक आगे बढ़ते हुए तलाशी ली। उन्हें वहां गोलियों से छलनी एक आतंकी का शव और हथियार मिले। मारे गए आतंकी की पहचान अनंतनाग में नौपुरा के रहने वाले इकबाल के रुप में हुई है। संबधित अधिकारियों ने बतााया कि इकबाल के दो और साथियों के छिपे होने की संभावना के आधार पर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

Web Title: Jammu Kashmir: Before the Amarnath Yatra, the security forces engaged in the elimination of terrorists in south Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे