जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकी हमला, एक पुलिस अफसर और दो CRPF जवान शहीद

By विनीत कुमार | Updated: August 17, 2020 10:51 IST2020-08-17T10:47:55+5:302020-08-17T10:51:42+5:30

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के क्रेइरी इलाके में आतंकियों ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वे भाग गए।

Jammu Kashmir Baramullah terrorist attack on joint naka party of CRPF kreeri area | जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकी हमला, एक पुलिस अफसर और दो CRPF जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकी हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद (फोटो-एएनआई)

Highlightsजम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीदएक स्पेशल पुलिस अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए हैं

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सोमवार सुबह हुए एक आतंकी हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर हमला किया। इस आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर (एसपीओ) और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो हुए हैं। मामले में और जानकारी का इंतजार है।

इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया फिलहाल जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों ने आज सुबह क्रेइरी इलाके में नाका पार्टी पर खड़े जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग की।


इससे पहले रविवार (16 अगस्त) को भी ऐसा मामला सामने आया था। दरअसल, बारामूला जिले में रविवार को आतंकवादियों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान में लगे सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी की।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में वारपुरा और डांगरपुरा में बागों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

वहीं, स्वतंत्रता दिवस समारोह से एक दिन पहले शुक्रवार को भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। शुक्रवार सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था। इसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। उस हमले में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का हाथ होने की बात सामने आई थी।

इन सब के बीच पाकिस्तान की ओर से भी पिछले कुछ दिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जाता रहा है। पाक सेना ने रविवार की शाम को भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाकों और चौकियों पर गोलाबारी की। शाम सात बजे के आसपास नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से गोलाबारी शुरू हुई। भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया।

(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
security personnel were killed in a terrorist attack on Monday morning in Baramulla, Jammu and Kashmir. According to the information received, the terrorists attacked the CRPF Naka Party in Kreiri area of Baramulla district. A Special Police Officer (SPO) and two CRPF personnel have been martyred in this terrorist attack.


Web Title: Jammu Kashmir Baramullah terrorist attack on joint naka party of CRPF kreeri area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे