Jammu Kashmir Assembly Polls 2024: जम्मू कश्मीर में पहले चरण के मतदान की अधिसूचना जारी
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 20, 2024 17:56 IST2024-08-20T17:37:01+5:302024-08-20T17:56:33+5:30
Jammu Kashmir Assembly Polls 2024: पहले चरण में घाटी के 16 विधानसभा क्षेत्र जो दक्षिण कश्मीर में हैं और आठ जम्मू क्षेत्र में मतदान होंगे। कश्मीर घाटी के पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी एच पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शंगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम सीट पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे।

Jammu Kashmir Assembly Polls 2024: जम्मू कश्मीर में पहले चरण के मतदान की अधिसूचना जारी
जम्मू: चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में 24 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी है। इन 24 सीटों पर 18 सितंबर को चुनाव होगा। इन सीटों के उम्मीदवार 27 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 28 अगस्त को होगी। वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है।
पहले चरण में घाटी के 16 विधानसभा क्षेत्र जो दक्षिण कश्मीर में हैं और आठ जम्मू क्षेत्र में मतदान होंगे। कश्मीर घाटी के पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी एच पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शंगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम सीट पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। वहीं जम्मू के इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा वेस्ट, रामबन और बनिहाल में चुनाव होंगे।
उपराज्यपाल द्वारा एक अलग अधिसूचना में इन 24 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के अनुसार जम्मू और कश्मीर विधान सभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए कहने के बाद ईसीआई ने चुनाव अधिसूचना जारी की।
चुनाव निकाय ने पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल सीटों के लिए अधिसूचना जारी की।
अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार इन सीटों के लिए 27 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 28 अगस्त को की जाएगी। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अगस्त तय की है।
जानकारी के लिए केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 87.09 लाख मतदाताओं में से 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिलाएँ हैं। इसके अलावा, 169 ट्रांसजेंडर, 82590 दिव्यांग, 73943 अति वरिष्ठ नागरिक, 2660 शतायु, 76092 सेवा मतदाता और 3.71 लाख पहली बार मतदाता हैं।
20 लाख से अधिक मतदाता (लगभग 21 लाख) 20-29 वर्ष की आयु के युवा हैं। जम्मू और कश्मीर में मतदान केंद्रों की संख्या 11,838 है, जिसमें शहरी क्षेत्रों में 2332 और ग्रामीण क्षेत्रों में 9506 शामिल हैं। प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाता 735 हैं।