कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर राज्य सभा में तीखी बहस, बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को याद दिलाई महाभारत की कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2019 01:40 PM2019-08-05T13:40:01+5:302019-08-05T13:40:01+5:30

भूपेंद्र यादव ने कहा यह ऐसा मौका है जब पार्टियों को आपसी राजनीति भूलकर एक साथ खड़ा होना चाहिए। भूपेंद्र यादव ने चर्चा के दौरान अपने भाषण में महाभारत के एक प्रकरण की याद दिलाते हुए यह बात कही।

jammu kashmir article 370 removal BJP leader Bhupender Yadav reminded Congress story of Mahabharata | कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर राज्य सभा में तीखी बहस, बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को याद दिलाई महाभारत की कहानी

भूपेंद्र यादव (फाइल फोटो)

Highlightsसांसद भूपेंद्र यादव ने आर्टिकल 370 पर कांग्रेस से सरकार का साथ देने की अपील कीबीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा- जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए यह एक बेहद जरूरी कदम है

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के प्रस्ताव पर सोमवार को राज्य सभा में बहस के दौरान बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों को महाभारत की कहानी याद दिलाते हुए इस मसले पर सरकार का साथ देने की अपील की। भूपेंद्र यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए यह एक बेहद जरूरी कदम उठाया गया है। भूपेंद्र यादव ने चर्चा के दौरान अपने भाषण में महाभारत के एक प्रकरण की याद दिलाते हुए यह बात कही।

भूपेंद्र यादव ने कहा, 'महाभारत काल में जब पांडव वनवास झेल रहे थे तो दुर्योधन काफी खुश था। वह यह देखने गया कि इन मुश्किल हालाक में पांडव जंगल में कैसे रह रहे हैं लेकिन वहां के लोगों ने उसे बंधक बना लिया। युद्धिष्ठि को जब यह बात पता चली तो दु्र्योधन की मदद के लिए गये और कहा कि भले ही वे कौरव और पांडव अलग-अलग हैं लेकिन यहां वे 105 हैं।' 

इससे पहले अमित शाह ने जब जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के संकल्प और उसे लद्दाख से अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने का विधेयक पेश किया तो राज्य सभा में जबर्दस्त हंगामा देखने को मिला। हंगामे के बीच पीडीपी के दो राज्य सभा सांसदों ने भारतीय संविधान की प्रतियां फाड़ने की भी कोशिश की। इसके बाद उन्हें मार्शलों ने सदन से बाहर किया। विरोध में पीडीपी सांसदों ने अपना कुर्ता भी फाड़ लिया।

हालांकि, बसपा समेत एआईएडीएमके और बीजेडी ने सरकार को इस मसले पर समर्थन दिया। शिवसेना भी सरकार के साथ खड़ी रही लेकिन जेडीयू ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के पक्ष में नहीं है।

Web Title: jammu kashmir article 370 removal BJP leader Bhupender Yadav reminded Congress story of Mahabharata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे