लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीरः आर्मी कैंप पर हमले में दो जवान शहीद, सेना ने मार गिराए जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 10, 2018 23:42 IST

जम्मू-कश्मीर की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आज सुंजवान में हुए आतंकवादी हमले से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं।

Open in App

जम्मू-कश्मीर की राजधानी में सुंजवान स्थित एक आर्मी कैंप में शनिवार (10 फरवरी) तड़के कुछ आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए और महिलाओं व बच्चों समेत छह अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। वहीं, सेना ने आर्मी कैप में देर शाम बख्तरबंद वाहनों की तैनाती के साथ आंतकियों के खात्मे की तैयारी कर ली। 

खबर लिखे जाने तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया था, जबकि अन्य अभी भी छिपे हुए हैं। कैंप पर हमले करने की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

सदन में हुआ हंगामा

सदन में शनिवार को सेना के कैंप पर हुए हमले को लेकर जबरदस्त गुस्सा देखा गया है। इस बीच बीजेपी विधायकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं मोहम्मद अकबर लोन  के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निदा करते हुए कहा कि जम्मू और सुंजवान में मुठभेड़ की खबर बेहद परेशान करने वाली है। हमारे सुरक्षाबलों और उनके परिवार वालों को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना इस मुठभेड़ के खत्म होने की उम्मीद है।

सदन अध्यक्ष ने हमले के तार रोहिंग्या शरणार्थियों से जोड़े

वहीं, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आज सुंजवान में हुए आतंकवादी हमले से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने इस हमले के तार रोहिंग्या शरणार्थियों से जोड़े, जिसके बाद विधानसभा में काफी हंगामा हुआ। सदन में हंगामे के बाद में उन्होंने हालांकि अपना बयान वापस ले लिया। 

ऐसे किया कैंप पर हमला

आपको बता दें, जम्मू के एक सैन्य शिविर में शनिवार तड़के घुसे आतंकवादियों ने फैमिली क्वार्टरों में दाखिल होकर सो रहे लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए, जबकि महिलाओं व बच्चों समेत छह अन्य घायल हो गए। शहीद होने वाले जवान में सेना के एक कनिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। संभवत: सीमा पार से आए आतंकवादी शनिवार तड़के 4.45 मिनट पर जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर में घुस गए और जूनियर कमीशंड अधिकारियों के फैमिली क्वार्टरों में घुसकर गोलीबारी करने लगे।

ऐसे की की गई कार्रवाई

सेना ने अपने बयान में कहा, 'घटना में एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड अधिकारी) शहीद हो गया, जबकि तीन महिलाओं व बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। हमले में सेना के परिजनों को घटनास्थल से सुरक्षित बाहर निकालने के क्रम में जवान शहीद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और घरों में घुसे आतंकवादियों को अलग-थलग कर दिया। क्वार्टरों में महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी की वजह से, कम से कम क्षति पहुंचाने के लिए अभियान काफी सतर्कता से आगे बढ़ाया गया।

आंतकियों के सफाए के लिए तलाशी अभियान

पुलिस और सेना के सूत्रों ने कहा कि सेना के ज्यादातर परिजनों को वहां से हटा लिया गया है। आतंकवादियों पर आखिरी हमले से पहले हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस अभियान में किसी नागरिक को नुकसान नहीं हो। जूनियर कमीशंड अधिकारियों की आवासीय इमारत में आतंकवादियों के सफाए के लिए हर कमरे की तलाशी ली जा रही है। इससे पहले खुफिया रपटों में कहा गया था कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की पांचवीं बरसी पर हमले की साजिश रच रहे थे। 

गृहमंत्री राजनाथ ने की पुलिस महानिदेशक से बात

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद से बात की। उसके बाद उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। वे हमें कभी निराश नहीं करेंगे। सैन्य शिविर के आधा किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों को दिनभर के लिए बंद कर दिया गया।

घाटी में बढ़ी आतंकी हमले की घटनाएं

उल्लेखनीय है कि घाटी में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले महीने भी सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 3 कैप्टन समेत पांच लोग शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। उस आतंकी हमले को लोकल आतंकियों ने अंजाम दिया था।

टॅग्स :आतंकी हमलाजम्मू कश्मीर समाचारभारतीय सेनाबीजेपीपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत