जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने की एडवोकेट बाबर कादरी की हत्या

By स्वाति सिंह | Updated: September 24, 2020 19:47 IST2020-09-24T19:26:09+5:302020-09-24T19:47:09+5:30

एडवोकेट बाबर कादरी टीवी डिबेट्स में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और राकेश सिन्हा के साथ भी नजर आ चुके हैं। इनके साथ बाबर कादरी की तीखी बहस भी हुई थी।

jammu-kashmir: Advocate Babar Qadri shot dead in Srinagar’s Hawal area | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने की एडवोकेट बाबर कादरी की हत्या

रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने बुधवार को बडगाम में भी एक हत्या की थी। 

Highlightsआतंकियों ने एडवोकेट बाबर कादरी की हत्या कर दी है। कादरी अक्सर टीवी डिबेट में भी नजर आते थे।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को आतंकियों ने एडवोकेट बाबर कादरी की हत्या कर दी है। बाबर कादरी अक्सर टीवी डिबेट में भी नजर आते थे। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि,  रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने बुधवार को बडगाम में भी एक हत्या की थी। 

अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के एक प्रमुख वकील बाबर कादरी को श्रीनगर के हवाल क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। उन्होंने कहा कि वकील को हमले के तुरंत बाद SKIMS अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। हालांकि, कादरी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था।

बता दें कि एडवोकेट बाबर कादरी टीवी डिबेट्स में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और राकेश सिन्हा के साथ भी नजर आ चुके हैं। इनके साथ बाबर कादरी की तीखी बहस भी हुई थी।

आतंकवादियों ने बीजेपी के स्थानीय नेता शेख वसीम बारी समेत परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बांदीपोरा पुलिस स्टेशन के पास घटी घटना में आतंकियों ने वसीम बारी के भाई और पिता पर भी फायरिंग की थी, जिसमें घायल होने के बाद दोनों की जान चली गई। वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष भी थे।

Web Title: jammu-kashmir: Advocate Babar Qadri shot dead in Srinagar’s Hawal area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे