जम्मू-कश्मीर के इन 2 जिलों में शुरू हुईं 4जी इंटरनेट सेवाएं, बाकी इलाकों में जारी रहेगी 2जी सर्विस

By सुमित राय | Published: August 16, 2020 09:22 PM2020-08-16T21:22:25+5:302020-08-16T21:45:09+5:30

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर के गंदेरबल जिले और जम्मू क्षेत्र के उधमपुर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी है।

Jammu-Kashmir administration restores 4G mobile Internet services in Ganderbal district in Kashmir and Udhampur in Jammu region | जम्मू-कश्मीर के इन 2 जिलों में शुरू हुईं 4जी इंटरनेट सेवाएं, बाकी इलाकों में जारी रहेगी 2जी सर्विस

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और उधमपुर में 4जी इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू-कश्मीर में लंबे समय से बंद 4जी इंटरनेट सेवाओं को दो जिलों में चालू कर दिया गया है।प्रशासन ने गांदरबल और उधमपुर जिले में 4जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया है।

जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से बंद 4जी इंटरनेट सेवाओं को दो जिलों में चालू कर दिया गया है। जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने परीक्षण के आधार पर रविवार रात को केंद्र शासित प्रदेश के गांदरबल और उधमपुर जिले में 4जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया। अधिकारियों ने बताया कि गांदरबल और उधमपुर के पोस्टपेड उपभोक्ताओं को आज (रविवार) से 4जी इंटरनेट सेवा मिलनी शुरू हो गई है।

अधिकारी ने कहा कि आज रात 9 बजे से 8 सितंबर तक केवल पोस्टपेड सेवाओं के लिए ट्रायल के आधार पर गांदरबल और उधमपुर में हाई स्पीड मोबाइल डेटा सेवाओं को बहाल किया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बाकी जिलों में इंटरनेट की गति 2जी तक ही सीमित रहेगी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू- कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था और इसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों (जम्मू कश्मीर और लद्दाख) में बांट दिया था। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से ही केन्द्र शासित प्रदेश में हाई स्पीड की 4जी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।

बता दें कि कुछ समय पहले, सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से कुछ क्षेत्रों में 4जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने की संभावना तलाशने के लिए कहा था। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल करने के मुद्दे को देख रही विशेष समिति ने जम्मू और कश्मीर डिवीजन के एक-एक जिले में 15 अगस्त के बाद परीक्षण के आधार पर 4 जी सेवायें बहाल करने का फैसला किया है।

Web Title: Jammu-Kashmir administration restores 4G mobile Internet services in Ganderbal district in Kashmir and Udhampur in Jammu region

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे