जम्मू कश्मीरः सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जवान सहित एक नागरिक की मौत, 6 आतंकी ढेर

By सुरेश डुग्गर | Published: November 25, 2018 03:07 PM2018-11-25T15:07:24+5:302018-11-25T15:07:24+5:30

जानकारी के मुताबिक शोपियां के कपरान बतागुंड इलाके में सुरक्षाबलों की 34 आरआर, सीआरपीएफ और एसओजी ने इलाके में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया।

Jammu Kashmir: A citizen of a civilian including a man in the encounter between security forces and militants, 6 terrorists | जम्मू कश्मीरः सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जवान सहित एक नागरिक की मौत, 6 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीरः सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जवान सहित एक नागरिक की मौत, 6 आतंकी ढेर

कश्मीर में आठ लोगों की मौत हो गई है। इनमें 6 आतंकी, एक सेना का जवान तथा एक नागरिक शामिल है। दरअसलशोपियां जिले के कपरान बतागुंड इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार तड़के मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान नजीर अहमद के रूप में हुई है। वहीं मुठभेड़ के बाद बतागुंड इलाके में स्थानीय युवाओं ने पत्थरबाजी की, पत्थरबाजी में 11 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में से तीन को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। इसमें एक 5 साल की बच्ची भी शामिल है। एक नागरिक भी इस मुठभेड़ में मारा गया है।

आपरेशन खत्म हो गया है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 6 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मारे गए 6 आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए। मारे गए सभी आतंकियों की पहचान हो गई है। मारे गए सभी आतंकवादी हिजबुल और लश्कर से जुड़े थे। इन आतंकियों में लश्कर और हिजबुल के जिला कमांडर भी शामिल हैं।

मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा केा जिला कमांडर मुश्ताक मीर, हिजबुल जिला कमांडर अब्बास,  हिजबुल का डिप्टी जिला कमांडर वसीम वागे उर्फ सैफुल्लाह, उमर मजीद गनी गानाई (जिसकी कुछ दिनों पहले घंटा घर पर होने की तस्वीर वायरल हुई थी) तथा खलीद फारूक उर्फ तलहा शामिल हैं जबकि मारा गया छठा आतंकी पाकिस्तानी बताया जा रहा है। अभी उसके नाम का पता नहीं चल पाया है। इनमें मुश्ताक अहमद मीर ऐसा आतंकी था जो पिछले 4 साल से सक्रिय था जबकि खालिद फारूक मलिक ने इसी साल अप्रैल में आतंकवाद की राह थाम ली थी।

जानकारी के मुताबिक शोपियां के कपरान बतागुंड इलाके में सुरक्षाबलों की 34 आरआर, सीआरपीएफ और एसओजी ने इलाके में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया।सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हैं। जैसे ही सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों के छिपे होने वाली जगह पर पहंचे और शिकंजा कसा तो आतंकियों ने खुद को घिरता देख गोलीबारी शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और सोएसी ने शोपियां के बतागुंड इलाके में घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया। सेना के जवान जैसे ही आतंकियों के छिपे होने वाली जगह पर पहंचे, तो दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। चार आतंकियों के मारे जाने के बाद इंटरनेट सेवा को ठप कर दी गई है।

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। यहां सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार सुरक्षाबलों के हाथ लगे थे। गौरतलब है कि शोपियां में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) समेत तीन लोगों को अगवा कर लिया था। आतंकियों ने पिछले हफ्ते दक्षिण कश्मीर में भी सुरक्षा बलों का मुखबिर होने के शक में दो लोगों की हत्या कर दी थी। जबकि 23 नवम्बर की सुबह भी बिजबिहेड़ा में 6 आतंकियों को मार डाला गया था जिनमें 12 लाख का इनामी आतंकी दादा भी शामिल था जो पत्रकार सुजात बुखारी की हत्या के मामले में शामिल हैं।

Web Title: Jammu Kashmir: A citizen of a civilian including a man in the encounter between security forces and militants, 6 terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे